All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

लुधियाना में 6 जगहों की जरूर करें सैर, खूब मिलेगी मौज-मस्ती की डोज, यादगार बन जाएगी ट्रिप

Ludhiana Travel Destinations: बिजनेस और वेडिंग के सिलसिले में कई लोगों को पंजाब का रुख करना पड़ता है. ऐसे में पंजाब की फेमस सिटी लुधियाना का दीदार आपके लिए बेस्ट हो सकता है. लुधियाना में लोधी गार्डन से लेकर नेहरू तारामंडल और हार्डीज वर्ल्ड एम्यूडमेंट पार्क जैसी कुछ जगहों को एक्सप्लोर करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– IRCTC: अब आवाज सुनकर बुक होगा आपका टिकट, जानिये कैसे?

Ludhiana Travel Destinations: उत्तर भारत की सैर करने वाले ज्यादातर लोग आमतौर पर हिमालयन स्टेट्स को एक्सप्लोर करके वापस लौट जाते हैं. ऐसे में कई लोगों को पंजाब का रुख करने का मौका नहीं मिल पाता है. हालांकि अगर आप किसी शादी या बिजनेस के सिलसिले में पंजाब जा रहे हैं. तो लुधियाना (Ludhiyana) की कुछ फेमस जगहों पर जाने का प्लान बनाकर आप बेहतरीन एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं.

पंजाब के लुधियाना शहर को देश का टेक्सटाइल हब कहा जाता है. वहीं लुधियाना की पंजाबी वेडिंग्स देश भर में काफी मशहूर हैं. हालांकि लुधियाना में घूमने की भी कई शानदार लोकेशन्स मौजूद हैं. जिनका दीदार आपके सफर में चार चांद लगा सकता है. तो आइए जानते हैं लुधियाना के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में.

ये भी पढ़ें– Hong Kong: अब आप फ्री में घूम सकते हैं हांगकांग, ऐसे मिल सकता है फ्लाइट का टिकट

लोधी फोर्ट
लुधियाना में स्थित लोधी फोर्ट को पंजाब में पुराना किला भी कहते हैं. हालांकि वर्तमान समय में ये किला खंडहर मे तब्दील हो गया है. मगर किले की शानदार मुगल वास्तुकला और खूबसूरत बगीचा पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. वहीं फरवरी से अप्रैल के बीच में इस किले को एक्सप्लोर करना बेस्ट हो सकता है.

महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम
एतिहासिक विरासतों का दीदार करने के लिए आप महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम का रुख कर सकते हैं. 4 एकड़ में फैले इस संग्राहलय में सैनिकों के हथियार, कवच और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भी झलक देखने को मिलती है. वहीं संग्राहलय में रोज शाम को लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi Praises PM Modi: कैंब्रिज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सराहा, इन दो नीतियों की तारीफों के बांधे पुल

आलमगीर गुरुद्वारा
लुधियाना शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर श्रीमानजी साहिब गुरुद्वारा भी मौजूद है. आलमगीर गांव में होने के कारण इसे आलमगीर गुरुद्वारे के नाम से भी जाना जाता है. पंजाब के मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार इस गुरुद्वारे में मुफ्त लंगर सेवा भी उपलब्ध रहती है.

नेहरू तारामंडल
लुधियाना के नेहरू रोज गार्डन में स्थित नेहरू तारामंडल अपनी अनोखी खासियतों के लिए मशहूर है. यहां आप सौर मंडल के कई अद्भुत दृश्यों का दीदार कर सकते हैं. वहीं आकाशगंगा, चंद्रमा, तारे और खगोलीय पिंडों को देखना आपके लिए अमेजिंग एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. नेहरू तारामंडल में कुल 80 सीटें हैं. जिसकी आप एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– हो जाएं सावधान! लापरवाही ले सकती है आपकी जान, IMA ने एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल पर जारी की चेतावनी

फिल्लौर फोर्ट
फिल्लौर फोर्ट की अनोखी यूरोपीय वास्तुकला आपको दंग कर सकती है. इस किले के चारों तरफ गहरी खाई मौजूद है. वहीं 4 बुर्ज, 4 वॉचटॉवर, भव्य द्वार और ऊंची दीवारें पर्यटकों को काफी पसंद आती हैं. हालांकि 200 साल पुराना ये किला पर्यटकों के लिए सिर्फ गुरुवार के दिन ही खोला जाता है.

हार्डीज वर्ल्ड एम्यूडमेंट पार्क
एडवेंचर लवर्स के लिए लुधियाना के हार्डीज वर्ल्ड एम्यूडमेंट पार्क की सैर बेस्ट हो सकती है. इस पार्क में आप वॉटर राइड लेने से लेकर रोलर कोस्टर, सन एंड मून, पेंडुलम और मोटरसाइकल जैसे 20 से ज्यादा एडवेंचर ट्राई कर सकते हैं. इस पार्क को पंजाब के बेहतरीन वॉटर थीम पार्क में गिना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top