All for Joomla All for Webmasters
तमिलनाडु

तमिलनाडु में कथित तौर पर प्रवासी मजदूरों पर हमला मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ FIR, बिहार के अधिकारियों ने की श्रमिकों के साथ मीटिंग

तमिलनाडु में कथित तौर पर प्रवासी मजदूरों पर हमला के मामले में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंजल्द ही कैलेंडर, असिस्टेंट रिमाइंडर्स को ‘गूगल टास्क’ में माइग्रेट करेगा गूगल

तमिलनाडु में कथित तौर पर प्रवासी मजदूरों पर हमला के मामले में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा भाजपा बिहार ट्विटर अकाउंट धारक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अन्नामलाई ने कल प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर एक बयान जारी कर कहा कि वे तमिलनाडु में सुरक्षित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व वाले डीएमके और उसके गठबंधन दल के नेता उनके खिलाफ नफरत का कारण हैं.

इस बीच रविवार को बिहार के सरकारी अधिकारियों की टीम ने कथित हमले की अफवाहों के बीच तिरुपुर में औद्योगिक संघ और प्रवासी श्रमिकों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि हम यहां सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्रवासी श्रमिकों और श्रम ठेकेदारों के संपर्क में हैं. लोगों से अनुरोध है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें. बिहार और तमिलनाडु सरकार की तरफ से इसमे जो भी उचित कार्रवाई है वो की जा रही है.

ये भी पढ़ें– होली पर जाना है घर, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, रेलवे के इस ऑप्शन का करें यूज, बैठ नहीं सोकर होगी लंबी यात्रा पूरी

वहीं. तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमले की कथित अफवाहों के मद्देनजर रविवार को प्रवासी श्रमिकों की सभी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि तमिलनाडु के लोग अच्छे और मिलनसार हैं.राजभवन ने इस बारे में तमिल, अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किया.राजभवन ने ट्वीट किया, “राज्यपाल ने उत्तर भारतीय श्रमिकों का आग्रह किया है कि वे तमिलनाडु में न घबरायें, न असुरक्षित महसूस करें.

राज्यपाल ने कहा है कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें (प्रवासी श्रमिकों को) सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है.  मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बिहार के अपने समकक्ष नीतीश कुमार को शनिवार को आश्वासन दिया था कि राज्य में सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित हैं और पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में एक दैनिक हिंदी समाचार पत्र के दो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.अन्नाद्रमुक के अपदस्थ नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध है.उन्होंने यह भी कहा कि उसे तमिलनाडु स्थित कंपनियों में राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें EPFO Alert: करोड़ों PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! EPFO का अलर्ट नहीं जाना तो होगा बड़ा नुकसान

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top