All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

CRPF Operation: कश्मीर में जल्द होगा आतंकवाद का जड़ से सफाया, सीआरपीएफ ने बताया एक्शन प्लान

Kashmir News: सीआरपीएफ महानिरीक्षक ने आगे कहा, ‘हम ये दावा नहीं कर रहे हैं कि हमने आतंकवाद को जड़ से मिटा दिया है, लेकिन पहले जैसी स्थिति की तुलना में (आतंकवादी घटनाओं की) संख्या कम हुई है.

ये भी पढ़ें– जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हिमस्खलन से कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त, सोनमर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

CRPF Operation Jammu Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर उनकी फोर्स को कश्मीर (Kashmir) में आतंकवाद रोधी अभियानों (Anti-terror operations in Kashmir) में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कहा जाता है तो वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में घाटी में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, लेकिन हमारी फोर्स सतर्कता बरतते हुए आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है.

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर अभियान) एमएस भाटिया (MS Bhatia) ने कहा, ‘सीआरपीएफ के पास ऐसे (आतंकवाद रोधी) परिदृश्यों में प्रभावी ढंग से काम करने की दक्षता, क्षमता, प्रशिक्षण और तकनीक मौजूद है, इस मामले में मैं बस यही कह सकता हूं.’

ये भी पढ़ें SBI बेच रहा सस्ता सोना, बाजार से कम है भाव, करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज, चेक करें भाव

सरकार लेगी फैसला

उन्होंने पिछले महीने एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र की एक खबर के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही, जिसमें दावा किया गया था कि केंद्र सरकार कश्मीर में सक्रिय तौर पर चरणबद्ध तरीके से सेना हटाने पर विचार कर रही है.

भाटिया ने कहा, ‘यह एक नीतिगत मुद्दा है, जिस पर उच्चतम स्तर पर फैसला किया जाता है. और हमें जो भी आदेश दिया जाएगा, हम उसका पालन करेंगे. अब भी, हम सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं.’ 

ये भी पढ़ें– PPF Scheme में लगा है पैसा तो आपकी भी लग गई लॉटरी, सरकार दे रही पूरे 42 लाख रुपये!

2005 में संभाली थी कमान

सीआरपीएफ ने 2005 में कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जगह ले ली थी. भाटिया ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी में स्थिति में ‘बड़ा बदलाव’ आया है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम (अनुच्छेद 370) निरस्त करने से पहले की स्थिति और मौजूदा स्थिति की बात करें तो पिछले दो तीन सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है. यह उल्लेखनीय है.’

तेजी से सामान्य हुए हालात

हालांकि, सीआरपीएफ महानिरीक्षक ने आगे कहा, ‘हम ये दावा नहीं कर रहे हैं कि हमने आतंकवाद को जड़ से मिटा दिया है, लेकिन पहले जैसी स्थिति की तुलना में (आतंकवादी घटनाओं की) संख्या कम हुई है, (आतंकवादी संगठनों में) युवाओं का शामिल होना कम हो गया है. हो सकता है कि कुछ भटके हुए युवा आतंकवाद में शामिल होते हों, लेकिन उन्हें भी बहुत तेजी से समाप्त किया जा जा रहा है.’

ये भी पढ़ें– गुड न्यूज: केंद्रीय कर्मचारियों का दिल लूटने वाली खबर, मंहगाई भत्ते (DA) बढ़कर हुआ 45%! अब बरसेगा पैसा ही पैसा

भाटिया ने कहा कि अब खुफिया नेटवर्क ‘बहुत अच्छा’ है, जो अपराधियों पर नजर रखने में मदद करता है. इसलिए कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, जबकि पत्थरबाजी की घटनाएं समाप्त हो गयी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top