All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Holi Special Trains 2023: 196 ट्रेनें लगाएंगी 491 चक्कर, सबको मिलेगी सीट, दिल्ली और मुंबई से यूपी-बिहार तक दौड़ेंगी गाड़ियां

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है ये 196 स्पेशल ट्रेनें कुल 491 फेरे लगाएंगी और देश के बड़े-बड़े शहरों तक जाएंगी.

नई दिल्ली. होली के मौके पर ट्रेनों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे 196 स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चला रहा है. ताकि यात्रियों को कंफर्म सीट भी मिल सके. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो पर रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 196 विशेष गाड़ियां चलाई हैं.

ये भी पढ़ेंसोशल मीडिया पर बेवकूफ बनाना पड़ेगा भारी, सरकार ने सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर के लिए जारी की गाइडलाइन

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है ये 196 स्पेशल ट्रेनें कुल 491 फेरे लगाएंगी और देश के बड़े-बड़े शहरों तक जाएंगी. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों से रवाना होने वाली कई गाड़ियां यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों के शहरों तक जाएंगी. इस दौरान प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और इससे जुड़े प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है.

दिल्ली-मुंबई से इन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने देश के अहम रेलवे रुट्स को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. इनमें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे- दानापुर आदि रेल मार्गों पर चलने वाली स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं. इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी आप भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी और नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंमिल गई बड़ी छूट! Aadhaar से PAN को लिंक करना जरूरी नहीं, इनकम टैक्स विभाग ने इनके लिए किया बड़ा ऐलान

रेलवे स्टेशन पर भी खास इंतजाम
इसके अलावा अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर RPF के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात कर दिया है.

ट्रेन सेवा में किसी भी तरह की मुश्किल से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न सेक्शन में तैनात किया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर अनाउंसमेंट के लिए इंतजाम किए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top