All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

रिलायंस आंध्र प्रदेश में बढ़ाएगी डिजिटल नेटवर्क, करेगी 40,000 करोड़ का निवेश : RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी

mukesh-ambani

आंध्र प्रदेश में 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्ट समिट का आयोजन किया गया है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी समेत औद्योगिक जगह की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी समारोह में शिरकत की.

ये भी पढ़ें-:यह है भारत का अनोखा मंदिर जो साल में सिर्फ 7 दिन खुलता है, जानिए इसके बारे में

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी शुक्रवार 3 मार्च को आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) में शामिल हुए. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह 2 दिवसीय समारोह आंध प्रदेश यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में आयोजित किया गया है. इसमें कई अन्य दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी समिट में शामिल हुए. इस मौके पर मुकेश अंबानी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस ने राज्य में 20,000 प्रत्यक्ष और इससे कहीं अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके बनाए हैं.

उन्होंने कि रिलायंस रिटेल ने राज्य के 6,000 जिलों में 1.2 लाख से अधिक किराना दुकानदारों के साथ पार्टनरशिप की है. दुकानदारों को वह चीजें मुहैया कराई गईं जिनसे उन्हें सफल होने में मदद मिले. उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस रिटेल प्रदेश के एग्रीकल्चर, एग्रो प्रोडक्ट्स और विनिर्मित उत्पादों को देश भर में बिक्री के लिए पहुंचाने का काम करेगी. बकौल मुकेश अंबानी, इससे किसानों और कारीगरों की आय में तो वृद्धि होगी ही, साथ ही इससे 50,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के मौके बनेंगे.

ये भी पढ़ें– तम‍िलनाडु में BJP को बड़ा झटका, IT व‍िंग के चीफ समेत 13 ने छोड़ी पार्टी, गठबंधन सहयोगी AIADMK में शाम‍िल

2023 तक पूरे देश में ट्रू-5जी
रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “40,000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हम राज्य में सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट तैयार कर रहे हैं. हमारा 4जी नेटवर्क आंध्र प्रदेश की 98 फीसदी आबादी तक पहुंच चुका है और इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो राज्य के सबसे दूर-दराज इलाकों में रहते हैं. रिलायंस जिओ ट्रू-5जी का रोलआउट 2023 के खत्म होने से पहले पूरा हो जाएगा. जियो का ट्रू-5जी आंध्र प्रदेश में डिजिटल क्रांति की एक नई लहर लेकर आएगा, जिससे अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर को लाभ मिलेगा. इससे आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए बड़े स्तर पर उद्योग और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब घोटाले से KCR की बेटी कविता का कैसा कनेक्शन? BJP सांसद ने बताई पूरी क्रोनोलॉजी

आंध्र प्रदेश में ब्लू इकोनॉमी
मुकेश अंबानी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पास बहुत बड़ा समुद्र तट है जिससे यहां ब्लू इकोनॉमी विकसित हो सकती है. समुद्र और उसके उत्पादों पर आधारित अर्थव्यवस्था को ब्लू इकोनॉमी कहा जाता है. रिलायंस प्रमुख ने इस मौके पर राज्य में फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तम उद्योगों और उद्योगपतियों की सराहना की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top