All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Satish Kaushik Death: किसी के दोस्त तो किसी के चीयरलीडर, सतीश कौशिक को ऐसे याद कर रहा है बॉलीवुड

RIP Satish Kaushik: 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है.

RIP Staish Kaushik: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया. 66 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई. अभिनेता और सतीश के करीबी दोस्त अनुपम खेर ने दोनों अभिनेताओं की एक तस्वीर के साथ इस दुखद खबर की पुष्टि की है. इस खबर के सामने आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है और कई सेलेब्स ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है

ये भी पढ़ें– .Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से शोक में बॉलीवुड, नम हुईं सेलेब्स की आंखें, दी श्रद्धांजलि

45 साल की दोस्ती पर लगा विराम

सतीश कौशिक के निधन से सदमे में गए उनके खास और अजीज दोस्त अनुपम खेर ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी. अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘जानता हूँ ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. जिंदगी अब तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी. ओम् शांति!’.

कंगना के चीयरलीडर थे सतीश

ये भी पढ़ें Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म हुई लीक, मुफ्त में डाउनलोड हो रही फिल्म

कंगना रनौत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, “इस भयानक खबर से जाग गई, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक #SatishKaushik जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था … उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।”

मधुर भंडारकर ने दी श्रद्धांजलि

मधुर भंडारकर ने इस खबर को शेयर करते हुए उन्हें सबसे ऊर्जावान बताया है, उन्होंने लिखा, “हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। #ओमशांति @amit-pacepgmail-com

ये भी पढ़ें– शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी! बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाका करेंगे किंग खान, इस बड़ी फिल्म में हुई एंट्री

अभिनेता अनिरुद्ध दवे ने लिखा, “आज मेरा मेंटर, मुंबई का मेरा सपोर्ट सिस्टम चला गया.. मेरा एकमात्र प्यारा, पितातुल्य व्यक्ति सतीश कौशिक मैं आपको हमेशा याद करूंगा। ओम शांति #satishkaushik सर आरआईपी।”

वहीं सिनेमा को दिग्गज अभिनेताओं में से एक मनोज जोशी ने भी सतीश कौशिक के जानें पर हैरानी जताई है और लिखा है ‘अपने सबसे प्रिय मित्रों में से एक सतीश कौशिक के दुखद निधन पर मैं स्तब्ध और दुखी हूं, उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति’

ये भी पढ़ेंTu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म हुई लीक, मुफ्त में डाउनलोड हो रही फिल्म

वहीं एक्ट्रेस रेणुका सहाण ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कही है ‘मैं यह सुनकर बहुत स्तब्ध हूं कि सतीश कौशिक जी अब नहीं रहे। कल ही उन्होंने होली की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं और आज उनके दुखद निधन की खबर सुनने को मिल रही है। जीवन इतना अप्रत्याशित है 💔 उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले 🙏🏽🙏🏽 ॐ शांति 🙏🏽🙏🏽

सतीश कौशिक बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे, जिन्होंने मनु मानेक मुंद्रा और एडवोकेट साधुराम जैसे कुछ यादगार किरदार निभाए. उनका जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हुआ था और वह एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे.

ये भी पढ़ें-:शाहरुख के फैंस के लिए खुशखबरी! बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाका करेंगे किंग खान, इस बड़ी फिल्म में हुई एंट्री

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top