All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

तत्काल का तोड़ है करंट रिजर्वेशन! ट्रेन रवाना होने से चंद मिनट पहले बुकिंग और सीट पक्की, बुकिंग प्रोसेस भी आसान

भारतीय रेलवे करंट टिकट भी जारी करता है और यह सुविधा इमरजेंसी के समय बेहद उपयोगी होती है. जिसमें ट्रेन चलने से चंद मिनटों पहले कंफर्म टिकट मिल जाता है.

Railway Knowledge: भारतीय रेल से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं और अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए कंफर्म टिकट लेकर जर्नी करना पसंद करते हैं. इसके लिए हर यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराता है. IRCTC की वेबाइसट पर आरक्षण के लिए सामान्य और तत्काल टिकट उपलब्ध होते हैं. लेकिन अगर यात्री समय पर बुकिंग नहीं करा पाते हैं तो इसके बाद भी उन्हें रिजर्वेशन कराने का विकल्प मिलता है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्ट‍ियां, 15 द‍िन बंद रहेंगे; अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम

भारतीय रेलवे करंट टिकट भी जारी करता है और यह सुविधा इमरजेंसी के समय बेहद उपयोगी होती है. जिसमें ट्रेन चलने से चंद मिनटों पहले कंफर्म टिकट मिल जाता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मिलता है. इस सुविधा के बारे में बहुत से यात्रियों को जानकारी नहीं होगी. आइये जानते हैं आखिर कैसे करंट टिकट बुक कराया जाता है?

हालांकि, करंट टिकट उसी स्थिति में मिलता है जब ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हों. खास बात है कि करंट टिकट सामान्य टिकट की तुलना में 10-20 रुपये सस्ता होता है. विभिन्न श्रेणियों की यात्रा के लिए डिस्काउंट प्राइस अलग-अलग होता है.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

कंफर्म और तत्काल टिकट में क्या फर्क?
तत्काल एक प्रीमियम टिकट बुकिंग सुविधा है, जिसमें अतिरिक्त चार्ज देकर ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जाता है. इसे हमेशा यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे द्वारा निर्धारित समय पर बुक कराया जाता है. वहीं, अगर ट्रेन के रवाना होने से पहले अगर गाड़ी में सीटें बचती हैं तो करंट सामान्य दर पर करंट टिकट बुक कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद कंफर्म टिकट दिया जा सकता है. और इसका तरीका है करंट टिकट काउंटर. यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे रिजर्वेशन काउंटर करते हैं. करंट टिकट काउंटर का काम है कि ट्रेन के छूटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाए… ताकि ट्रेन में खाली सीट ना बचे. आपको बता दें कि यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से की जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top