All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Yoga Awards 2023: योग दिवस पर प्रधानमंत्री पुरस्‍कार के लिए आयुष मंत्रालय ने मांगे नामांकन, ये है आवेदन की लास्‍ट डेट

योग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से हर साल अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री पुरस्‍कारों की घोषणा की जाती है. अगर आपको भी लगता है कि आपने योग के क्षेत्र में कोई उत्‍कृष्‍ट काम किया है, तो आप भी इन पुरस्‍कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (International yoga Day 2023) को लेकर भारत सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) ने प्रधानमंत्री योग पुरस्कार-2023 (PM Yoga Awards 2023) के लिए नामांकन पत्र मांगे हैं. इन पुरस्कारों की घोषणा योग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से की जाती है. इसमें उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्‍मानित किया जाता है जिन्होंने लगातार अपने प्रयास से समाज में योग (Yoga) के विकास को लेकर अहम भूमिका निभाई है. अगर आपको भी लगता है कि आपने योग के क्षेत्र में कोई उत्‍कृष्‍ट काम किया है, तो आप भी इन पुरस्‍कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंH3N2 वायरस का प्रकोप जल्द होगा खत्म, सबसे ज्यादा किसे खतरा…क्यों इस साल देश में बढ़ा इन्फ्लुएंजा का कहर?

दो श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्‍कार

ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर योग के विकास और प्रोत्‍साहन के लिए किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए दिए जाते हैं. इसमें दो राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय मूल की संस्थाओं को और दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय/विदेशी मूल की संस्थाओं को दिए जाएंगे. विजेताओं की घोषणा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2023) के मौके पर की जाएगी.

यहां से करें आवेदन, जानें लास्‍ट डेट

वर्ष 2023 के पुरस्कारों के लिए आवेदन/नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया वर्तमान में माईगोव प्लेटफॉर्म (https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2023/) पर होस्ट की गई है. इसके लिए लिंक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर भी मौजूद है. इस साल के पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक खुली रहेगी.

ये भी पढ़ेंH3N2 वायरस से 2 मौतों के बाद केंद्र की एडवायजरी जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई कैसी है देश की तैयारी

चयन प्रक्रिया 

पुरस्‍कारों की चयन प्रक्रिया के लिए सरकार की तरफ से दो स्तरीय प्रणाली तय की गई है. इसके लिए आयुष मंत्रालय स्क्रीनिंग समिति और मूल्यांकन समिति (जूरी) का गठन करेगा. मूल्यांकन समिति (जूरी) की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव द्वारा की जाती है और इसके सदस्यों में प्रधानमंत्री के सलाहकार, विदेश सचिव, आयुष मंत्रालय के सचिव सहित अन्य व्‍यक्ति शामिल होते हैं. ये पुरस्कारों के प्राप्तकर्ताओं को अंतिम रूप देने के लिए चयन और मूल्यांकन मानदंड तय करता है.

ऐसे मनाया जाएगा योग दिवस

आयुष मंत्रालय वैश्विक रूप से बड़े पैमाने पर सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आयोजित करने की योजना बना रहा है. मंत्रालय डब्‍ल्‍यूएचओ एमयोगा ऐप, नमस्ते ऐप, वाई-ब्रेक एप्लिकेशन और विभिन्न जन-केंद्रित गतिविधियों और कार्यक्रमों का उपयोग करके योग के लाभों का व्‍यापक प्रचार करेगा. माईगोव प्लेटफॉर्म पर आईडीवाई प्‍लेज, मतदान/सर्वेक्षण, आईडीवाई जिंगल, आईडीवाई क्विज़ और “योग माई प्राइड” फोटोग्राफी प्रतियोगिता आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने का प्रस्ताव है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top