All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

कानपुर: शार्ट सर्किट से लगी आग, घर में सो रहे पति-पत्नी और बच्चों सहित पांच लोग जिंदा जले

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें– UP Nagar Nikay Chunav Update: यूपी में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ! पिछड़ा वर्ग आयोग ने CM योगी को सौंपी रिपोर्ट

कानपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रूरा थाना इलाके के एक गांव में कथित तौर पर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से एक ही परिवार के दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. पुलिस के अनुसार हारामऊ गांव में रविवार तड़के आग की घटना में एक दंपत्ति और उनके तीन बच्‍चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा उन्हें बचाने के प्रयास में रामश्री (49) नामक एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई एवं उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मजदूर सतीश (27), उसकी पत्नी काजल (24), उनके बेटे सन्नी (सात), संदीप (चार) और बेटी गुड़िया (दो) के रूप में हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि जब परिवार के सदस्य अपनी फूस की झोपड़ी के अंदर सो रहे थे बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगी हो. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी बी जी टी एस मूर्ति ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहनों (दमकल) को मौके पर भेजा गया और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें– Wayanad: ‘राहुल ने किया था घर न होने का दावा’, BJP ने PM आवास योजना से घर-जमीन मुहैया कराने के लिए दिया आवेदन

एसपी ने कहा कि पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

जिलाधिकारी (कानपुर देहात) नेहा जैन ने भी घटनास्थल का दौरा कर घटना का जायजा लिया और राज्य सरकार से अनुग्रह राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस बीच लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर देहात में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top