Sushmita Sen Ramp Walk: हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने हार्ट अटैक की खबर फैंस को देकर उन्हें शॉक्ड कर दिया था. लेकिन हार्ट सर्जरी के चंद दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने लैकमे फैशन वीक के रैंप वॉक पर ऐसा जलवा दिखाया कि नजरें हटाए ना हटे.
रैंप पर बिखेरे जलवे
1/5

सुष्मिता सेन में एक ऑरा है जो हर किसी को उन्हीं की तरफ खींचता है. जो हर किसी को उन्हीं को एकटक देखने के लिए लालची बना देता है. आज भी हसीना लैकमे फैशन वीक के रैंप वॉक पर चलीं तब भी ऐसा ही हुआ देखने वाले उनसे नजरें हटा ही नहीं सके.
पीले लहंगे में लगीं कमाल
2/5

येलो लहंगा पहने सुष्मिता धीमे धीमे कदमों से लहराते हुए आईं और हर कोई उनरे जादू में को गया. वो आईं, लहराई, झूमीं और बलखाई..और रैंप वॉक पर ऐसे जलवे बिखेरे जिसके लिए सुष्मिता जानी जाती हैं.
मुस्कुराहट से लूटी महफिल
3/5

सुष्मिता सेन रैंप पर भी खुद का ध्यान रख रही थीं वो काफी धीमे धीमे कदमों से आगे बढ़ीं और उन्हें देख लोगों ने खूब चीयर किया. वहीं सुष्मिता ने चेहरे की हंसी को फीका बिल्कुल नहीं होने दिया. वो मुस्कुराती रहीं और लोग उनके जादू में खोते रहे.
चेहरे पर दिखा एक अलग सा नूर
4/5

यूं तो पहले भी सुष्मिता कई बार रैंप वॉक करती नजर आ चुकी हैं लेकिन इस बार बात कुछ और ही थी. सुष्मिता के चेहरे पर एक अलग सा नूर था जिसकी ओर हर कोई खिंचा चला आ रहा था. वहीं अपना करिश्मा दिखाने में सुष्मिता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
फोटोग्राफर को दिया गुलदस्ता
5/5

डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के खूबसूरत लहंगे में सुष्मिता हाथ में गुलदस्ता लेकर पहुंची थीं और आकर ये गुलदस्ता उन्होंने फोटोग्राफर्स को दे दिया. पहले तो उन्हें यूं फूल देते देख लोगों को यकीन ही नहीं आया लेकिन सुष्मिता का अंदाज हमेशा ही सबसे अलग होता है.
