All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana: स्वदेशी के साथ संघ का स्वावलंबी अभियान पर भी जोर, कैलेंडर योजना-2023 जारी, जानें आयोजित कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवक संघ का स्वदेशी के साथ स्वावलंबी पर भी पूरा जोर है। पुरुषों से लेकर महिलाओं तक को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान कैलेंडर योजना-2023 भी बनाई गई है। (फाइल फोटो)

रामकुमार कौशिक, समालखा: राष्ट्रीय सेवक संघ का स्वदेशी के साथ स्वावलंबी पर भी पूरा जोर है। स्वदेशी जागरण मंच के साथ अनेक संगठनों को जोड़कर पुरुषों से लेकर महिलाओं तक को स्वावलंबी बनाने पर काम किया जा रहा है। स्वावलंबी भारत अभियान तक चलाया जा रहा है। देश के 700 से ज्यादा जिलों में जिला रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण करने का लक्ष्य तक बनाया गया है। इसी कड़ी में अभियान कैलेंडर योजना-2023 भी बनाई गई है। जिसे सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टीकल्याणा में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगी प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया गया है। कैलेंडर योजना के तहत जनवरी व फरवरी माह के कार्यक्रम आयोजित भी किए जा चुके हैं। वहीं उद्घोष के जरिये चाइनीज वस्तु छोड़ वंदेमातरम बोलने बारे का आह्वान किया गया है।

ये भी पढ़ें–आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस वरना हो सकती है परेशानी

23 मार्च को संकल्प दिवस कार्यक्रम

उक्त दिन तक देश के सभी 700 से ज्यादा जिलों में जिला रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना के लक्ष्य को पूर्ण करना है। सभी रोजगार सृजन केंद्रों पर 11 टीम व 200 वालिंटियर्स के साथ शाम पांच से सात बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। शाम पांच से छह का समय स्थानीय वक्ताओं के लिए रहेगा। जबकि छह से सात बजे को केंद्र से अपने अतिथि एवं वक्ताओं के लिए रहेगा। जो डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे।

अप्रैल व मई माह

ये भी पढ़ें– PM Kisan स्कीम में अभी तक नहीं मिले 13वीं किस्त के पैसे, इन नंबरों पर करें कॉल मिलेगा तुरंत समाधान

जिला रोजगार सृजन केेंद्रों से जुड़े पूर्णकालिकों एवं केंद्र प्रमुखों का दो से तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर प्रांतानुसार होगा। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय विचार वर्ग भी इसी के साथ मिलकर कर सकेंगे।

जून व जुलाई माह

जिला रोजगार सृजन केंद्रों को पूरी तरह व्यवस्थित एवं सक्रिय करना।

1 से 15 जून

सभी स्थानों पर समर्पण पखवाड़े का आयोजन। प्रत्येक जिले में तीन लाख रुपये धनराशि का संग्रह डिजिटल माध्यम से होगा।

अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह

ये भी पढ़ें–  सिलिकॉन वैली बैंक के चक्कर में बुरे फंसे भारतीय स्टार्टअप, कर्मचारियों की सैलरी पर संकट, अटक गई बहुत बड़ी रकम

21 अगस्त को विश्व उद्यमिता दिवस पर सभी कालेजों व विश्वविद्यालयों में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलनों का आयोजन होगा।

सितंबर माह

कार्यक्रमों को सभी पोलीटेक्निक, आइटीआइ व दो से ज्यादा स्कूलों में दो अक्टूबर माह तक करना है। इसी बीच, स्वदेशी सप्ताह (25 सितंबर से 2 अक्टूबर) में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

नवंबर व दिसंबर माह

प्रत्येक जिलों में स्वदेशी रोजगार मेलों का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त रोजगार सृजन केंद्र से जुड़े विभिन्न प्रकार के स्थानीय प्रयोग भी किए जाएंगे। इसके अलावा स्वावलंबी भारत अभियान की वेबसाइट एवं एप से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए अभियान को विशाल स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

प्रोत्साहन के लिए लगाई गई फोटो

युवा स्वावलंबी होकर नौकरी मांगने की बजाय देने वाले बने। ऐसे में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शनी में मीडिया नेट के संस्थापक दिव्यांक तुरखिया व ओयो प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रितेश अग्रवाल की फोटो लगाई गई है। जिसमें उनकी उम्र, कंपनी के नाम के साथ नेट वर्थ तक लिखा गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top