बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की एक थ्रोबैक फोटो इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में उनके साथ बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. ये तस्वीर उस वक्त की है जब वह महज 13 साल की थीं. कहा जाता है कि इस दौरान दीपिका को बहुत तेज भूख लगी थी लेकिन आमिर खान ने उन्हें खाना तक ऑफर नहीं किया था. आइए जानते है इस फोटो का पूरा सच.
नई दिल्ली: Deepika Padukone Aamir Khan Old Photo: आमिर खान और दीपिका पादुकोण दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं. लेकिन दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए. बीते कुछ समय से दोनों स्टार्स की एक थ्रोबैक फोटो खूब वायरल हो रही है. वैसे तो आमिर खान और दीपिका पादुकोण का कोई कनेक्शन नहीं है, लेकिन तस्वीर देखकर पता चलता है कि दीपिका आमिर से पहली बार जब मिली थी जब वह 13 साल की थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि उस दौरान उन्हें भूख लगी थी लेकिन आमिर ने उन्हें खाने तक को नहीं पूछा था.
ये भी पढ़ें– Lawrence Bishnoi ने एक बार फिर Salman Khan को दी खुलआम चुनौती, कर डाली कुछ ऐसी मांग
दीपिका पादुकोण ने लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कई फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज में दीपिका पादुकोण काफी छोटी हैं. तस्वीर में उनके साथ उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि आमिर ने उन्हें उस दौरान खाना भी ऑफर नहीं किया था, जबकि उन्हें इस वक्त बहुत तेज भूख लगी थी.
दीपिका पादुकोण और आमिर खान की वायरल फोटो
दीपिका पादुकोण ने जो फोटो शेयर की इसमें वह आमिर खान के साथ बैठी नजर आ रही हैं. बात अगर इस तसवीर में दीपिका के लुक की करें तो इसमें एक्ट्रेस काले रंग की शर्ट और पैंट में पहने नजर आ रही हैं. वो अपने पिता प्रकाश पादुकोण और आमिर खान के बीच में बैठी हुई हैं. उनकी मां और बहन भी इस तस्वीर में नजर आ रही हैं.

दीपिका की आमिर से पहली मुलाकात
इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा था, जब वह 13 साल की थी. आमिर खान लंच कर रहे थे. वो भी दही चावल. उस दौरान मुझे भी भूख लग रही थी, जो कि मुझे हमेशा लगती है. लेकिन उन्होंने मुझे खाना ऑफर नहीं किया और मैंने भी नहीं पूछा. बता दें कि दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. एक साल बाद, वह हिंदी फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी.
बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाली हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं. जो कि एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे ‘पठान’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार स्क्रिन शेयर करते नजर आएंगे.
