All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

बेरोजगारी या काबीलियत की कमी? हरियाणा में चपरासी बनने की होड़ में बीटेक-एमबीए, घंटों धूप में बैठे रहे

पानीपत: सपने प्रोफेसर, शिक्षक, इंजीनियर और लेखाधिकारी बनने के लेकिन बरोजगारी की मार में इतनी योग्यता होने के बाद भी हरियाणा में चपरासी लगने के लिए युवाओं को लाइन में लगना पड़ रहा है। आप यह सुनकर हैरान होंगे, लेकिन हरियाणा के पानीपत जिले में ऐसी तस्वीर सामने आई है कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे। दरअसल जिला कोर्ट में चपरासी के छह पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें सामान्य वर्ग के चार और एससी व बीसीए का एक-एक पद है। इन 6 पदों पर करीब 10 हजार आवेदन आए हैं।

ये भी पढ़ें– 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार आज दे सकती है बड़ा गिफ्ट, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

इंटरव्यू देने आए आवेदनकर्ताओं ने बताया कि सरकार सिर्फ वादे करती है, रोजगार कोई सरकार नहीं देती है और युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। एमबीए करने के बाद 9 साल की नौकरी का एक्सपीरियंस रखने वाला उम्मीदवार भी चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें प्राइवेट जॉब में इनसिक्योरिटी महसूस होती है, इसलिए वह चपरासी की नौकरी के लिए आज इंटरव्यू देने के लिए आए हैं।

इंटरव्यू लेने वाले भी हैरान

ये भी पढ़ें– PM Kisan : बिना केवाईसी अटक गई है 13वीं किस्‍त, न हों परेशान, इन 2 तरीकों से पूरा करें यह काम और पाएं पैसे

उन्होंने बताया कि उनके पास 9 साल का एक्सपीरियंस है जिसमें कई साल तो उन्होंने एचडीएफसी बैंक में काम किया, तो कई साल एक्सपोर्ट में काम करने का एक्सपीरियंस है। आवेदन कर्ताओं को इंटरव्यू लेने के लिए अल्फाबेट के मुताबिक बुलाया गया था। सोमवार को ए से एफ नाम तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। करीब 1050 उम्मीदवारों आए थे और वो दिनभर लाइन में लगे रहे। इंटरव्यू के लिए छह टीमें बनाई गई थी। वे भी लंबी लाइन देखकर हैरान रहे। वे पूरा दिन इंटरव्यू लेने में लगे रहे।

18 मार्च तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: ये हैं आज के 20 तगड़े शेयर, इंट्राडे में मुनाफे के लिए हो जाएं तैयार

उम्मीदवारों को भर्ती करने की प्रक्रिया 18 मार्च तक चलेगी। पहले दिन ए से एफ अल्फाबेट नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया। मंगलवार को जी से एल नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा गया। 15 मार्च को एम से क्यू,16 मार्च को आर से वी,17 मार्च को डब्ल्यू से जेड नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 18 मार्च को अपनी नौकरी का स्थान बदलने वालों का इंटरव्यू लिया जाएगा। चपरासी के एक पद पर 738 उम्मीदवार आए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top