All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Hero Electric का नया बिजनेस प्लान, हर साल मैन्यूफैक्चर होंगे 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स

Hero Electric Business Plan: कंपनी ने बताया कि अगले 2-3 साल में हर साल 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स मैन्यूफैक्चर करने वाली है. इसके लिए कंपनी 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इस प्लांट के जरिए कंपनी का लक्ष्य 20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन करना है.

ये भी पढ़ें– Face Itching: चेहरे की खुजली ने परेशान कर रखा है? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, तुरंत मिलेगी निजात

Hero Electric Business Plan: हीरो इलेक्ट्रिक ने ऐलान किया है कि वो भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को और बढ़ाने वाली है. कंपनी ने बताया कि अगले 2-3 साल में हर साल 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स मैन्यूफैक्चर करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत 85000 रुपए से लेकर 1.3 लाख रुपए के बीच है. कंपनी के नए बिजनेस प्लान की बात करें तो कंपनी राजस्थान में एक ग्रीनफील्ड प्लांट को सेटअप करने वाली है. इसके लिए कंपनी 1200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इस प्लांट के जरिए कंपनी का लक्ष्य 20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन करना है.

ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा 

सालाना 10 लाख व्हीकल का प्रोडक्शन

हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग एडिटर नवीन मुंजल ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि हमने अपने पार्टनर के साथ करीबी के साथ काम किया है ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देख सके. इसके परिणामस्वरूप, हमें ये ऐलान करने में खुशी हो रही है कि हम हर साल 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स का प्रोडक्शन करने का प्लान बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए 14 जून तक नहीं देना होगा पैसा, जानें- कैसे अपडेट करें आधार?

2-3 साल में होगा ये काम

जब कंपनी से ये सवाल किया गया है कि सालाना 10 लाख से ज्यादा व्हीकल्स का आंकड़ा पार कर लेंगे तो कंपनी ने जवाब दिया है कि अगले 2-3 साल में कंपनी ये माइलस्टोन तय कर लेंगे. चालू वित्त वर्ष में कंपनी को उम्मीद है कि 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो जाएगी और 2023-24 में ये बढ़कर 2.5 लाख यूनिट्स हो जाएगी. 

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का मार्केट ग्रोथ बढ़ा

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिल रही थी और हीरो इलेक्ट्रिक शार्प ग्रोथ रेट पर बुलिश है. इसके अलावा कंपनी लुधियाना में भी एक नई फैक्टरी सेट करने का प्लान कर रही है. 

इसके अलावा, कंपनी महिंद्रा ग्रुप के साथ अपने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जरिए पितमपुरा (मध्यप्रदेश) में भी साझेदारी फैसिलिटी शुरू करेगी. अब कंपनी के पास 5 लाख यूनिट्स की मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटी है. कंपनी ने 15 साल में 6 लाख से ज्यादा व्हीकल की बिक्री कर दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top