All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

नियम तोड़ने पर जुर्माने में 50% की छूट, सिर्फ 3 दिन के लिए ऑफर, खास मौके पर मिल रही बड़ी राहत

नई दिल्ली. दुनियाभर में नियम और कायदे-कानून तोड़ने पर जुर्माना और सजा मिलती है. कुछ देशों के कानून बड़े सख्त होते हैं, इनमें यूएई जैसे मुल्क शामिल हैं, जहां हर गलती या नियम तोड़ने पर सजा दी जाती है. लेकिन 20 से 22 मार्च तक इस देश में नियम तोड़ने पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.

यह सुनकर हैरान होना लाजिमी है कि यह कैसा ऑफर? जहां नियम तोड़ने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन यह सच है. दरअसल 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर यूएई सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी. अगर 20 से 22 मार्च के बीच रोजमर्रा की जिंदगी में कोई जरूरी नियमों को तोड़ा है तो उसे सिर्फ 50 फीसदी फाइन ही भरना होगा.

ये भी पढ़ें– Atal Pansion Yojna: मजदूरों को भी हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन? मोदी सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

वल्ड हैप्पीनेस डे पर खास ऑफर
बता दें कि जिंदगी में खुशियों के लिए हंसने और मुस्कुराने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र ने जुलाई 2012 में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के रूप में घोषित किया. तब से लोग दुनिया भर में खुशी का दिन मनाते हैं और इसी वजह से UAE सरकार नागरिकों को नियम तोड़ने पर यह राहत दे रही है.

3 दिनों तक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर रास अल खैमाह लोक सेवा विभाग ने 3 दिनों की अवधि के लिए, यानी 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक जुर्माने पर 50% की छूट देने की घोषणा की है. रास अल खैमाह के निवासी, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कचरा फेंकने, कूड़ा डालने, नो-स्मोकिंग जोन में धूम्रपान करने, ट्रकों के लिए टोल-गेट उल्लंघन समेत कुछ अन्य नियम तोड़ने पर 50% जुर्माना छूट की पेशकश की जाएगी.

ये भी पढ़ें– क्या है स्पेस टूरिज्म? अब जल्द ही पूरा हो सकता है अंतरिक्ष घूमने का सपना, जानें कैसे?

2013 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों ने वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाया था. मनोवैज्ञानिक रूप से जिस दिन हम यह जान लेते हैं कि जीवन में खुशी कितनी ज़रूरी है, उसी दिन से हम ज़्यादा ऊर्जावान हो जाते हैं और उम्र भी लंबी हो जाती है. संयुक्त राष्ट्र का भी यह मानना है कि सभी लोगों की ज़िंदगी का लक्ष्य खुश और प्रसन्न रहना होना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top