All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

7 Seater कारों का पलट गया गेम! Mahindra की SUV सबसे ज्यादा बिकी, Ertiga-Innova भी पीछे रह गईं

Best Selling 7 Seaters car:  महिंद्रा की दो कारों ने अर्टिगा को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग 7 सीटर का खिताब अपने नाम कर लिया है. यहां हम आपके लिए फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Car Sales February 2023: देश में 7 सीटर कारों की भी अच्छी खासी डिमांड है. टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि अब इस सेगमेंट में महिंद्रा का कब्जा होता दिख रहा है. महिंद्रा की दो कारों ने अर्टिगा को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग 7 सीटर का खिताब अपने नाम कर लिया है. यहां हम आपके लिए फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

ये भी पढ़ें– हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ जिम मेंबरशिप फ्री, ऑटो बीमा के साथ कार की मरम्‍मत मुफ्त, और क्‍या-क्‍या बदल रहा

1. Mahindra Bolero
फरवरी 2023 में महिंद्रा बोलेरो सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार थी. इसने नई स्कॉर्पियो-एन और मारुति सुजुकी अर्टिगा को भी पछाड़ दिया. पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद, इसने 9,782 यूनिट्स की कुल बिक्री की है.

ये भी पढ़ें– Elon Musk की बड़ी भविष्यवाणी! ट्रंप को गिरफ्तार किया तो 2024 में होगी ये चीज… 

2. Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. इसकी घरेलू बिक्री फरवरी 2023 में 6,950 यूनिट तक पहुंच गई, जो 2022 में इसी महीने की तुलना में 166 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाती है. स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया, तबसे दोनों कारों की शानदार डिमांड है. 

3. Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी अर्टिगा लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई. फरवरी 2022 की तुलना में अर्टिगा की कुल बिक्री का आंकड़ा 44 प्रतिशत कम हो गया. पिछले महीने इसकी 6,472 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि फरवरी 2022 में इसकी 11,649 यूनिट्स बिकी थीं.

ये भी पढ़ें– Atal Pansion Yojna: मजदूरों को भी हर महीने मिलेगी 10000 रुपये पेंशन? मोदी सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

4. Kia Carens 
किआ कैरेंस चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. इसकी घरेलू बिक्री फरवरी 2023 में 6,248 यूनिट तक पहुंच गई, जो 2022 में इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाती है. फरवरी 2022 में इसकी 5,109 यूनिट्स बिकी थी.

5. Mahindra XUV700 
Mahindra XUV700 ने 4,505 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल की, जिससे यह भारत में पांचवीं सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार बन गई. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top