Assam Rifles Recruitment 2023 Rally: असम राइफल्स (Assam Rifles) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए Assam Rifles में टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे Assam Rifles की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार Assam Rifles Bharti के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 19 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (Assam Rifles Recruitment Rally 2023) अभियान के तहत संगठन में 616 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें– भारत में आएगी कोरोना की अगली लहर! एक्सपर्ट बोले- तेजी से फैला नया सब वैरिएंट
आवश्यक योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वी, 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Assam Rifles में भरे जाने वाले पदों की संख्या
Assam Rifles भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 616 पदों को भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
याद रखने वाली तिथियां
Assam Rifles के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 17 फरवरी
Assam Rifles के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 मार्च
ऐसे किया जाएगा सेलेक्शन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डिटेल मेडिकल टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 अंक शामिल होंगे, सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत और एससी / एसटी / ओबीसी के लिए 33 प्रतिशत अंक हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
Assam Rifles Recruitment 2023 Rally नोटिफिकेशन
Assam Rifles Recruitment 2023 Rally आवेदन का लिंक
आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर ₹100/- रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों द्वारा शुल्क मुख्यालय DGAR, भर्ती शाखा, शिलांग-10 के नाम से एसबीआई चालू खाता संख्या 37088046712 में ऑनलाइन जमा किया जाएगा. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Assam Rifles की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.