All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अडानी समूह को अगले साल करना है दो अरब डॉलर का बॉन्ड भुगतान, 135 अरब डॉलर की गिरावट के बाद सुधरा मार्केट कैप

adani

अडानी समूह को अगले साल दो अरब डॉलर का बॉन्ड भुगतान करना है. वर्ष 2023 में समूह का कोई भी विदेशी मुद्रा बॉन्ड परिपक्व नहीं हो रहा है, लेकिन अगले साल उसके तीन बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पूरी हो रही है.

Adani Group Bond Repayment: बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) में भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों को करीब दो अरब डॉलर मूल्य के विदेशी मुद्रा बॉन्ड का पुनर्भुगतान (Foreign Currency Bond Repayment) वर्ष 2024 में करना होगा. समूह ने निवेशकों के समक्ष एक प्रस्तुति में यह जानकारी दी है.

अडानी समूह ने उधार लिया 10 अरब डॉलर से अधिक मुद्रा बान्ड

अडानी समूह (Adani Group) ने जुलाई, 2015 से लेकर 2022 तक 10 अरब डॉलर से भी अधिक मूल्य के विदेशी मुद्रा बॉन्ड उधार लिए थे. इनमें से 1.15 अरब डॉलर के बॉन्ड वर्ष 2020 और 2022 के दौरान परिपक्व हो गए.

इस साल कोई भी विदेशी मुद्रा बॉन्ड परिपक्व नहीं हो रहा है

वर्ष 2023 में समूह का कोई भी विदेशी मुद्रा बॉन्ड परिपक्व नहीं हो रहा है, लेकिन अगले साल उसके तीन बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पूरी हो रही है. इनमें 65 करोड़ डॉलर के बॉन्ड अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने जारी किए हैं, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी की तरफ से 75 करोड़ डॉलर और 50 करोड़ डॉलर के दो बॉन्ड शामिल हैं.

अडानी समूह की निवेशकों का आश्वस्त करने की कोशिश

अडानी समूह के अधिकारियों ने निवेशकों को यह आश्वस्त करने की कोशिश की कि इन बॉन्ड परिपक्वता देनदारियों को पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए निजी आवंटन नोट्स की पेशकश करने के अलावा कंपनियों के परिचालन से प्राप्त नकदी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

अदा करना है 1.89 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज

पिछले महीने निवेशकों को दी गई जानकारी के मुताबिक, अडानी समूह पर कर्जों का सकल बोझ वर्ष 2019 में 1.11 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह 2.21 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. नकदी को शामिल करने के बाद समूह पर शुद्ध कर्ज 1.89 लाख करोड़ रुपये है.

गौरतलब है कि विगत 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है. रिपोर्ट आने के महीने भर में इसके बाजार पूंजीकरण में 135 अरब डॉलर तक की गिरावट आ गई थी, लेकिन बीते हफ्ते में कुछ सुधार देखा गया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top