All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Madhumakhi Ka Hamla: यूपी के बिजनौर में मधुमक्खियों का आतंक, किसान की मौत, कई लोग घायल

Madhumakhi Ka Hamla: मृतक की पहचान 45 वर्षीय किसान उदेश कुमार के रूप में हुई है. मधुमक्खियों ने उन पर हमला तब किया, जब वे अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ काम के बाद खेत से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ेंUP Politics: 2024 में BJP इन मुद्दों को रखना चाहती है आगे, PM मोदी से मुलाकात के बाद CM योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

Madhumakhi Ka Hamla: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बहुत ही सहमा देने वाला खबर सामने आई है. यहां मधुमक्खियों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित पांच अन्य घायल हो गए. घटना शनिवार को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय किसान उदेश कुमार के रूप में हुई है. मधुमक्खियों ने उन पर हमला तब किया, जब वे अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ काम के बाद खेत से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा

मौके पर ही मौत

मधुमक्खियों के हमले के बाद उदेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं लक्ष्मी देवी को गंभीर हालत में नगीना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहर, प्रवीण कुमार रंजन ने कहा कि चार लड़कियां – नसरा (14), इकरा (16), आयशा (15) और महिमा (16) भी हमले में घायल हो गईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें– Chitrakoot News: यूपी के च‍ित्रकूट में रफ्तार का कहर, बाइक व ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक जख्मी

मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला

छात्राओं ने पुलिस को बताया, “हम ट्यूशन से घर वापस आ रहे थे कि तभी मधुमक्खियों ने अचानक काटना शुरू कर दिया.” बीते महीने इसी तरह की एक खबर सामने आई थी जब कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कुनिगल शहर में मधुमक्खियों के हमले में लोकप्रिय नस्ल के दो घोड़ों की मौत हो गई थी. घोड़ों में से एक 10 साल का और दूसरा 15 साल का था. वे आयरलैंड और अमेरिका से आयात किए गए थे. उन्होंने कई खिताब जीते थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top