All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Board Exam: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू, पास होने के लिए 33% अंक जरूरी

Board Exams Applicable in Class 5th and 8th: डीपीसी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि यदि बच्चों को पांचवीं और आठवीं कक्षा पास करके अगली कक्षा में जाना है, तो कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य होगा. यदि कोई छात्र परीक्षा अच्छे से नहीं देता है या अंक नहीं लाता है. तो उसे फेल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Weather Update: देश के इन राज्यों में आज बारिश और ओले पड़ने का अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बर्फबारी, जानें मौसम का ताजा हाल

ग्वालियर. इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिस तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तैयार किए जाते हैं, उसी प्रकार इस बार आठवीं और पांचवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी की गई है. यह परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू होंगी.

लंबे समय बाद एक बार पुनः एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न के आधार पर करा रहा है. इस दौरान परीक्षा केंद्र दूर होने की वजह से परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है. लेकिन विभाग की मानें, तो परीक्षा केंद्र अधिक दूरी पर नहीं हैं. परीक्षार्थी अपने माता पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– कोटा में इस बार समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की होगी बंपर खरीद, इस दिन से होगा शुरू

डीपीसी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 25 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं में ग्वालियर जिले में लगभग 61763 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिनके लिए तकरीबन 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार जिले के लगभग 2522 स्कूलों के छात्र-छात्राएं एक साथ परीक्षाएं देंगे. इनमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. परीक्षाओं में कोई परेशानी ना हो इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

डीपीसी तोमर ने बताया कि 5वीं और 8वीं के लिए एक बार पुनः बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिससे छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति उत्सुकता और अधिक जागेगी और बच्चों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीरता भी आएगी. उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र को परेशानी न हो इसलिए दूरदराज परीक्षा केंद्रों पर भी सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें– OMG! दो गुटों के बीच विवाद में किन्नर को मार दी गोली, यूपी के गोरखपुर का मामला

इस बार परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने के चलते विभाग द्वारा कई परिवर्तन किए गए हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बार यदि बच्चों को पांचवीं और आठवीं कक्षा पास करके अगली कक्षा में जाना है. तो कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य होगा. यदि कोई छात्र परीक्षा अच्छे से नहीं देता है या अंक नहीं लाता है. तो उसे फेल कर दिया जाएगा. उसे पुनः उसी कक्षा में पढ़कर परीक्षाएं देनी होंगी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर शासकीय अमला भी तैनात रहेगा. जो परीक्षा केंद्रों पर नकल को लेकर विशेष नजर रखेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top