All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा या स्थिर रहेंगे दाम? कच्चे तेल के रेट पर जानें आज क्या है अपडेट

Petrol-Diesel Rates Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है तो वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज (सोमवार), 20 मार्च को भी स्थिर हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में सवाल है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा या दाम स्थिर रहेंगे.

ये भी पढ़ेंGold Price: सोना 60000 के पार पहुंचा, बनाया नया रिकॉर्ड, 10 ग्राम का भाव सुनकर हो जाएंगे दंग!

Petrol Price Today 20 March 2023: देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज, 20 मार्च को भी स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. भारतीय तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है.

हालांकि, मार्च महीने में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है लेकिन घरेलू बाजार में लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) स्थिर हैं. iocl के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है.

ये भी पढ़ें– हर बैंक नहीं बदलता कटे-फटे नोट, फ्री में बदलवाने हैं तो इन बैंकों में जाएं, पहले जान लें नियम

मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं. ऐसे में सवाल है कि कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी आखिर भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट क्यों नहीं आ रही है और तेल कंपनियां कब तक भाव स्थिर रखेंगी. बता दें कि सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी.

सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

ये भी पढ़ें– जल्दी निपटाना चाहते हैं होम लोन की EMI तो आसान है तरीका, मिलेगा ब्याज से छुटकारा और पैसे भी बचेंगे

Petrol Price Today: महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल रु. प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना; MCX पर भाव ₹59450 के पार, चांदी भी चमकी

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top