All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में गिरावट, 17,000 के नीचे पहुंचा निफ्टी

Stock Market Update: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है, निफ्टी 17,000 के नीचे पहुंच गया है. हालांकि, निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax: 10 दिन में निपटा लें ये काम, वरना देना पड़ सकता है ज्यादा टैक्स

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और बैंकिंग, आईटी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई.

इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 474.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 57,514.94 अंक पर आ गया. इसके 28 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.10 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,960.95 अंक पर कारोबार कर रहा था. अडाणी एंटरप्राइजेज, जेडब्ल्यूएस स्टील और हिंडाल्को समेत इसके 45 शेयर नुकसान में थे.

ये भी पढ़ें कंगना रनौत शुरू करना चाहती थीं अपना रेस्तरां, अचानक पैसों की तंगी के चलते गिरवी रखना पड़ा घर

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा करीब 1.86 प्रतिशत की गिरावट आई. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में थे.

दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा कोटक बैंक करीब 0.24 प्रतिशत के लाभ में कारोबार कर रहे थे.

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में बैंकिंग क्षेत्र के संकट से धारणा प्रभावित हो रही है, इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी चिंता बढ़ रही है.

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट रही है. हांगकांग, तोक्यो, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के बाजारों में गिरावट रही जबकि चीन का शेयर बाजार लाभ में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बंद थे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,766.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें– Shah Rukh Khan-Gauri Khan हुए रोमांटिक! अलाना पांडे की शादी में कपल ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल!

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 82.48 पर पहुंचा

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 82.48 पर पहुंच गया.

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार के साथ-साथ वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख से रुपये की बढ़त सीमित रही.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.48 पर मजबूत खुला, फिर कुछ गिरावट के साथ 82.52 के स्तर पर आ गया. कुछ देर बाद रुपया 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.48 पर कारोबार कर रहा था.

घरेलू मुद्रा 82.46 से 82.55 के दायरे में कारोबार कर रहा था.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.59 के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ेंAadhaar Update: आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस ऑनलाइन प्रोसेस से कई काम हो जाएंगे आसान

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 फीसदी बढ़कर 103.87 पर पहुंच गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 प्रतिशत गिरकर 75.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top