All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

खुद से मल्टीविटामिन लेना शरीर में मचा सकती है तबाही, शरीर के इन अंगों को बना देगा टॉक्सिन का घर, डॉक्टर ने दी चेतावनी

Excess Use of Multivitamins: आजकल बाजार में मल्टीविटामिंस गोलियों का बढ़-चढ़कर प्रचार किया जाता है. कई लोग बिना डॉक्टरों की सलाह से सप्लीमेंट का सेवन करने लगते हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि बिना जरूरत मल्टीविटामिंस की गोलियों का इस्तेमाल शरीर के लिए घातक हो सकता है.

Multivitamin Overdose Side Effects: इंटरनेट के इस दौर में लोग बहुत जल्दी गलत चीजों से प्रभावित हो जाते हैं. इस कड़ी में लोग बिना सोचे-समझे प्रचार पर भरोसा कर मल्टीविटामिंस सप्लीमेंट का सेवन करने लगते हैं. बहुत से लोग बिना डॉक्टरों की सलाह से मल्टीविटामिंस, विटामिन बी, के, डी, बी12, बायोटिन, जिंक, मैग्नीशियम, आयरन आदि सप्लीमेंट लेने लगते हैं. उन्हें लगता है कि उनके शरीर में इन चीजों की कमी है जिसके लिए सप्लीमेंट लेना जरूरी है. लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि इससे लिवर, किडनी आपके शरीर में टॉक्सिन का स्टोर हाउस बन सकता है.

ये भी पढ़ेंFatty Liver: फैटी लिवर होने पर घेर सकती हैं कई बीमारियां, इन तरीकों से दिकक्त होगी दूर

दरअसल, बिना जांच हमें यह पता नहीं रहता कि हमें किन विटामिंस या मिनिरल्स की कमी है. बहुत सी चीजें हमारे शरीर में अपने आप उपर-नीचे होती रहती है और अपने आप इसकी पूर्ति भी हो जाती है. सामान्यतया विटामिंस या मिनिरल्स की कमी भोजन से ही प्राप्त हो जाती है. अगर किसी चीज की कमी है तो इसका पता डॉक्टर ही लगा सकते हैं. हम खुद के लक्षणों से इसकी पहचान नहीं कर सकते हैं कि हमें किन चीजों की कमी है.

ये भी पढ़ेंडायबिटीज है तो भी बेफिक्र होकर खा सकते हैं कच्चा केला! नहीं बढ़ेगी शुगर, चौंका देंगे फायदे

किडनी में बन सकता है पत्थर
टीओआई की खबर में अमृता अस्पताल फरीदाबाद में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसीन के प्रमुख डॉ संजय रैना के हवाले से बताया गया है कि बिना जांच के मल्टीविटामिंस लेने से शरीर में टॉक्सिन का ओवरडोज बन सकता है. उदाहरण के लिए अगर विटामिन ए हम ज्यादा लेंगे तो इसके ओवरडोज से लिवर, स्किन और नर्वस सिस्टम में टॉक्सिन जमा होने लगेगा. वहीं विटामिंस डी ज्यादा होने से किडनी में कैल्शियम ज्यादा बनने लगेगा जिसके कारण किडनी में पत्थर जमा होने लगेंगे. न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगण ने बताया कि कोई भी सप्लीमेंट जरूरत से ज्यादा ले रहे हैं तो इसका परिणाम नुकसानदेह ही होगा. यदि आपको किसी विटामिंस और मिनिरल्स की कमी है तो यह डायटीशियन या डॉक्टर ही तय करेंगे कि आपको किन चीजों की कमी है और आपको क्या देना चाहिए. खुद से निर्णय लेना घातक कदम साबित हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top