All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Old Pension Scheme: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर! पेंशन बढ़ाने के लिए सरकार तैयार कर रही है नया प्लान, पढ़ें डीटेल

Old Pension Scheme: न्यू पेंशन स्कीम में कई नए प्रावधान लाए जाने पर चर्चा चल रही है. इसमें मिनिमम गारंटीड रिटर्न भी शामिल है. इसपर वित्त मंत्रालय में चर्चा हो रही है. हालांकि, कई राज्य सरकारों ने पहले ही न्यू पेंशन स्कीम को अपनाने से इनकार कर दिया है.

Old Pension Scheme: नए पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ कई राज्यों में विरोध के बीच जानकारी है कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प तैयार कर लिया है. न्यू पेंशन स्कीम में कई नए प्रावधान लाए जाने पर चर्चा चल रही है. इसमें मिनिमम गारंटीड रिटर्न भी शामिल है. इसपर वित्त मंत्रालय में चर्चा हो रही है. हालांकि, कई राज्य सरकारों ने पहले ही न्यू पेंशन स्कीम को अपनाने से इनकार कर दिया है और ओल्ड पेंशन स्कीम को ही बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, सैलरी में इजाफा और Income Tax घटा; सरकार ने दी जानकारी

कंट्रीब्यूशन को बढ़ाने पर विचार

जानकारी है कि न्यू पेंशन स्कीम में मिनिमम गारंटीड पेंशन का प्लान हो सकता है और अतिरिक्त कमाई भी पेंशनर को मिलेगी. कंट्रीब्यूशन 14% से ज्यादा बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है. सरकारी खजाने पर बिना बोझ डाले कंट्रीब्यूशन बढ़ेगा. पेंशन बढ़ाने के लिए एन्यूटी (Annuity) में ज्यादा निवेश संभव हो सकता है. फिलहाल कुल फंड का 40% एन्यूटी में निवेश होता है, जिससे आखिरी वेतन का करीब 35% पेंशन मिलता है. हालांकि, मार्केट से लिंक होने पर इसकी गारंटी नहीं होती.

2004 से लागू है राष्ट्रीय पेंशन योजना

राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme-NPS) देश में 1 अप्रैल, 2004 से प्रभावी है. ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme -OPS) को दिसंबर 2003 में वाजपेयी सरकार ने खत्म कर दिया था. पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी के आखिरी वेतन का 50 फीसदी पेंशन होती थी. इसकी पूरी राशि का भुगतान सरकार करती थी. वहीं, NPS में उन कर्मचारियों के लिए है, जो 1 अप्रैल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में शामिल हुए. कर्मचारी अपनी सैलरी से 10 फीसदी हिस्सा पेंशन के लिए योगदान करते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार 14 फीसदी योगदान देती है. पेंशन का पूरा पैसा पेंशन रेगुलेटर PFRDA के पास जमा होता है, जो इसे निवेश करता है.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds में आपने भी किया है निवेश? 31 मार्च तक करा लें ये काम, वर्ना हो जाएगी बड़ी दिक्‍कत

क्या है नई पेंशन योजना-NPS?

साल 2004 में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की थी. NPS सरकारी कर्मचारियों को निवेश की मंजूरी देता है. इसके तहत वो अपने पूरे करियर में पेंशन खाते में नियमित तौर पर योगदान करके अपने पैसे के निवेश को अनुमति दे सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद पेंशन राशि का एक हिस्सा एकमुश्त निकालने की छूट है. बाकी रकम के लिए एन्युटी (Annuity) प्लान खरीद सकते हैं. एन्युटी एक तरह का इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट है. इसमें एकमुश्‍त निवेश करना होता है. इसे मंथली, क्वॉटरली या सालाना विड्रॉल कर सकते हैं. रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु तक उसे नियमित आमदनी मिलती है. वहीं, मृत्यु के बाद पूरा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top