All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब पुलिस ने जारी की अमृतपाल सिंह के अलग-अलग लुक की कई तस्वीरें, क्लीन शेव से लेकर दाढ़ी-पगड़ी तक की Photos

Amritpal Singh Photos: पंजाब पुलिस ने मंगलवार शाम अमृतपाल सिंग की अलग-अलग लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह क्लीन शेव से लेकर दाढ़ी-पगड़ी तक में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंपंजाब के आईजी बोले- अमृतपाल सिंह की अभी तक नहीं हो पाई है गिरफ्तारी, अफवाहों पर ध्यान न दें

Amritpal Singh Photos: खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब डे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है. इन सबके बीच भगोड़े अमृतपाल की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके हैं. एक वीडियों में वह बाइक पर बैठा दिख तो दूसरे में एसयूवी में बैठकर टोल प्लाजा से निकलते देखा गया. इन सबके बीच पंजाब पुलिस ने भी अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी कर लोगों से इसे पकड़वाने में मदद की अपील की है. पंजाब पुलिस ने मंगलवार शाम अमृतपाल की अलग-अलग लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह क्लीन शेव से लेकर दाढ़ी-पगड़ी तक में देखा जा सकता है.

पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी में लोग मदद करें. पुलिस ने अमृतपाल की सात तस्वीरों का एक सेट जारी किया, जिसमें कट्टरपंथी को कभी क्लीन शेव तो कभी अलग हेयरस्टाइल तो कभी पगड़ी के साथ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंकुरुक्षेत्र जेल से 3 कैदी हुए फरार, मजदूरों के साथ खिसक गए, मचा हड़कंप

सुखचैन सिंह ने बताया कि जिस कार से अमृतपाल सिंह फरार हुआ है, वो कार बरामद हुई है. जिन 4 आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की भागने में मदद की थी, उन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के नाम मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरपेश सिंह है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला और पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने का मामला दर्ज़ किया है.

ये भी पढ़ें Credit Card UPI Payment: अब इस बैंक के ग्राहक भी क्रेडिट कार्ड से फटाफट कर सकेंगे UPI पेमेंट, नहीं आता तो जानें तरीका

उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. उसके खिलाफ 18 मार्च को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है. कानून व्यवस्था सामान्य है. CM भी अधिकारियों से लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं. दूसरे राज्यों और एजेंसियों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. किसी को भी गैरकानूनी गिरफ़्तारी में न रखा गया है न रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें पोर्टफोलियो में ऊर्जा भर देंगे ये 5 दमदार स्टॉक्स, विदेशी ब्रोकरेज हाउस भी हुए बुलिश-नोट कर लें TGT

इससे पहले सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह के पुलिस को चकमा देने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई और इसे खुफिया तंत्र की नाकामी बताया. सरकार ने कोर्ट को बताया कि अब तक अमृतपाल के 120 से ज्यादा सहयोगियों को पकड़ा है. कोर्ट ने कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है. कोर्ट ने पंजाब पुलिस को स्‍टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top