All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Earthquakes Do’s & Don’ts: भूकंप आने पर क्या न करें, 10 प्वाइंट में जानें; ताकी बच जाए अपनों की जानें

Earthquakes Do’s & Don’ts: भूकंप आने पर सबसे जरूरी यही होता है कि आपकी जान बची रहे. इसके लिए आप बहुत से काम करते हैं. लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं वो 10 काम जो आपको नहीं करने चाहिए.

ये भी पढ़ेंWorld Water Day 2023: दुनिया का सबसे महंगा पानी, इतने में तो iPhone आ जाए

मंगलवार यानी 21 मार्च 2023 को देर रात दिल्ली-एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात 10.17 बजे भूकंप के झटकों से धरती कांप गई और भूकंप महसूस होते ही लोग जल्दी-जल्दी में घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान में हिंदूकुश क्षेत्र था. भूकंप के दौरान जितना जरूरी यह जानना है कि आपको क्या करना चाहिए, उतना ही जरूरी यह जानना भी है कि आपको क्या नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं भूकंप के दौरान क्या न करें.

ये भी पढ़ें– Sweden: घर पर बैठकर करोड़ों कमा लेती है ये लड़की, जो दिन-रात बस करती है बस ये काम; लेने जा रही दूसरा घर

भूकंप आने पर ये काम न करें…

  1. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो घर में ही रहें, घर से बाहर निकले कि जल्दबाजी न करें. बिल्कुल भी न घबराएं.
  2. अगर आप भयानक भूकंप आने के बाद मलबे में दब जाते हैं तो रोशनी के लिए माचिस जलाने की गलती न करें. क्योंकि हो सकता है वहां गैस पाइप या सिलेंडर भी क्षतिग्रस्त हुए हों. माचिस चलाने से आपकी जान को खतरा हो सकता है.
  3. आप घर में हैं और भूकंप आता है तो आपको चलना या दौड़ना नहीं चाहिए, बल्कि कोई सुरक्षित जगह ढूंढ़ें और सिकुड़कर बैठ जाएं.
  4. घर में हैं तो अपने घर के किसी कोने में चले जाएं. लेकिन कांच की खिड़कियों और दरवाजों से जितना संभव हो दूर रहें. भूकंप की वजह से कांच टूटने पर आप घायल हो सकते हैं.
  5. किताबों की शेल्फ आदि से दूर रहें यह आप पर गिर सकती है. इसके अलावा किचन में कतई न छिपें, यहां चाकू-छुर्रियों आदि से आपको नुकसान पहुंच सकता है.
  6. भूकंप के दौरान अगर आप ऊंची बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर हैं तो वहीं रहें, लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें, सीढ़ियां भी भूकंप की वजह से टूट सकती हैं.
  7. भूकंप की वजह से आप मलबे में दबे रहे गए हैं तो ज्यादा हिलें-डुलें नहीं. ऐसा करने से आप सैकड़ों टन मलबे से दब सकते हैं.
  8. भूकंप के समय अगर आप घर से बाहर हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप बिजली के खंबों, ऊंची-ऊंची इमारतों और किसी पुल आदि से दूर रहें.
  9. भूकंप के समय अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो तुरंत गाड़ी रोककर सड़क के किनारे खड़े हो जाएं. संभव हो तो गाड़ी के अंदर ही रहें, अन्यथा गाड़ी से कुछ दूरी पर खड़े हों.
  10. अगर भूकंप के समय आप घर से बाहर हैं तो किसी पुल या फ्लाइओवर के ऊपर या नीचे गाड़ी खड़ी न करें.

ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top