All for Joomla All for Webmasters
समाचार

World Water Day 2023: दुनिया का सबसे महंगा पानी, इतने में तो iPhone आ जाए

BLVD: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में इस बोतलबंद पानी की बॉटलिंग होती है. इसे खास झरने से बनाया जाता है जो तस्मानिया में है. इसे जॉन मोंसीर नाम की कंपनी बनाती है. ये बोतलबंद पानी सिर्फ रईस लोगों के लिए ही बनाया जाता है. ये सिर्फ पानी नहीं बल्कि स्पार्कलिंग वाटर है.

ये भी पढ़ें– Sweden: घर पर बैठकर करोड़ों कमा लेती है ये लड़की, जो दिन-रात बस करती है बस ये काम; लेने जा रही दूसरा घर

Berg: कनाडा में इसकी बॉटलिंग होती है. पानी को ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों से लाया जाता है. खासतौर से उन हिमखंडों से जो तेजी से पिघल रहे होते हैं. आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है.

Minus 181: उत्तरी जर्मनी के 181 मीटर गहरे कुएं से यह पानी निकाला जाता है. इसकी बोतल में सिर्फ 681 मिलीलीटर पानी आता है. इसे रीडल कंपनी बनाती है, जो 1756 में स्थापित की गई थी. असल में यह कंपनी वाइन के ग्लासवेयर बनाती है.

ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें

ROI: स्लोवेनिया में इस पानी की बॉटलिंग होती है. इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है. इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है.

Uisge Source: कनाडा की कंपनी इसकी बॉटलिंग करती है. असल में इस पानी को व्हिस्की के साथ पेयरिंग करने के मकसद से बनाया गया है. इस पानी को कई प्राकृतिक झरनों से जमा किया जाता है. इसे सिर्फ 100 मिलीलीटर की बॉटल में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें– Stock Market में लगाते हैं पैसा तो जान लें एक अप्रैल से होने वाले ये बदलाव, चूके तो हो सकता है नुकसान

Svalbarði Polar Iceberg Water: नॉर्वे के स्वालबर्ड के हिमखंडों से इस पानी को जमा किया जाता है. यानी आर्कटिक में तैर रहे आइसबर्ग के पिघलने से पहले उसे बोतलबंद कर लिया जाता है.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Linking 31st March: पैन को आधार से लिंक करना है, लेकिन नाम गलत छपा है? जानें कैसे होगा फिक्स

Bling H2O: इस पानी को अमेरिका में बोतलबंद किया जाता है. झरने से पानी जमा होता है. इसे खास तरह के ग्लास बोतल में पैक किया जाता है. जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे होते हैं. इसे हॉलीवुड के एक्टर्स बहुत पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ेंOnline Train Ticket Booking: IRCTC ऐप के जरिेए बुक करें ऑनलाइन टिकट, जानें- क्या है बुकिंग का तरीका?

Nevas: इस पानी को जर्मनी में बोतलबंद किया जाता है. इसका पानी पुराने कुओं से आता है. शुरुआत में इसे सिर्फ जर्मनी में ही बेचा जाता था. लेकिन अब इसकी बिक्री पूरी दुनिया में होती है. इसकी बोतल किसी वाइन बॉटल जैसी दिखती है.

ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें

ये भी पढ़ें– Income Tax: सरकार के इस फैसले के कारण 1 अप्रैल से इन लोगों को इनकम टैक्स भरने में आ सकती है दिक्कतें, फटाफट जानें पूरा मामला, नहीं तो…

Fillico Jewelry Water: दुनिया का सबसे महंगा पानी. जापान में इसे बोतलबंद करते हैं. इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हैं. यानी इतने में आप आईफोन खरीद सकते हैं. जापान में इसे नूनोबिकी वाटर कहते हैं. इसका पानी जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है. बोतल में स्वारोवस्की क्रिस्टल, सोने की परत और चमकते हुए पंख लगे होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top