All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

जज्‍बे को सलाम: IITian युवक ने शादी में मिले गिफ्ट से कर डाली पीपल्याहाना तालाब की सफाई, ऐसे शुरू हुई मुहिम

इंदौर. मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा आईआईटीयन (IITian) युवा है, जिसने तालाबों की सफाई करने की अनूठी मुहिम चला रखी है. नाम है प्रियांशु कुमठ. वह अब तक अपने प्रयासों से 5 प्रदेशों के 12 जलाशयों की सफाई कर चुके हैं. प्रियांशु ने इंदौर के मशहूर पीपल्याहाना तालाब को साफ करने का काम अपनी शादी के समय ही कर डाला था. सबसे अधिक दिलचस्प बात तो यह है कि उन्हें शादी के गिफ्ट देने वालों से सफाई के लिए पैसा इकट्ठा किया और पांच फ्लोटिंग वेटलैंड बना डाले हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

आपको बता दें कि वर्तमान में इंदौर पूरे देश में स्वच्छता में नंबर 1 पर है, लेकिन इसी शहर के पीपल्याहाना तालाब की पहचान जलकुंभी और बदबू वाले तालाब के रूप में हुआ करती थी. इसको स्वच्छ बनाने के लिए प्रियांशु ने बीड़ा उठाया था. प्रियांशु ने तालाब की सफाई के लिए शादी में शरीक होने वाले सभी रिश्तेदारों को एडवांस में ही ऑनलाइन पेमेंट का लिंक भेजा और कहा कि आप शादी में जो भी गिफ्ट देंगे उससे तालाब की साफ-सफाई और बेहतरी का कार्य किया जाएगा.

प्रियांशु इंदौर के ही रहने वाले हैं जिन्होंने मुंबई में रहकर आईआईटी से पढ़ाई पूरी की है. तालाब को साफ करने के लिए प्रियांशु के क्‍लीन वाटर स्‍टार्टअप को अमृत प्रोजेक्ट के तहत ग्रांट मिली. इसके बाद उन्होंने सफाई का काम जोरशोर से शुरू कर दिया. वह तकरीबन 15 वेटलैंड को तालाब में तब्दील कर चुके हैं. उन्होंने महत्वपूर्ण पौधों को भी तालाब में लगाया गया, जो कि पानी में ना सिर्फ ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं बल्कि जलकुंभी को फैलने से भी रोकते हैं. प्रियांशु लगातार तालाबों और जलाशयों की स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं. इसी क्रम में वे मूसाखेडी स्थित तालाब की सफाई भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays in April 2023: अप्रैल से बदलने जा रहा है बैंकों का टाइमटेबल! आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट, नोट करें

बचपन का शौक बना पैशन
प्रियांशु न्‍यूज़ 18 लोकल को बताया कि उन्हें बचपन से ही तालाबों और जलाशयों को स्वच्छ देखना पसंद है. इसलिए उन्होंने अपने स्तर से काम करने की ठानी. बाद में अमृत प्रोजेक्ट के तहत ग्रांट भी मिली, जिससे मेरा काम आसान हो गया. साथ ही कहा कि वह आगे भी जल स्वच्छता को लेकर इसी तरह के काम करना चाहते हैं. साथ ही बताया कि उन्‍होंने 2016 में क्‍लीन वाटर स्‍टार्टअप शुरू किया था. इसके बाद से तालाबों की सफाई का सिलसिला चल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top