All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में NIA के छापे, ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के गुर्गों के घरों पर ली तलाशी

मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने ग़ज़वा-ए-हिंद के गुर्गों के घरों पर तलाशी ली. इस छापा मार अभियान में एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल और अन्‍य सामान जब्‍त किया है.

नई दिल्‍ली. जुलाई 2022 के ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, NIA ने गुरुवार को 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर छापे मारे और तलाशी ली. इसमें नागपुर (महाराष्ट्र) में 4 स्थान, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिले में एक-एक स्थान शामिल है. यहां से डिजिटल उपकरणों (मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड) और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. जुलाई 2022 में थाना फुलवारी शरीफ में पाकिस्तान से संचालित और नियंत्रित ग़ज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ेंRahul Gandhi News: ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी दोषी करार, सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जमानत भी मिल गई

अफसर ने बताया कि एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा शुरू किए गए व्हाट्सएप ग्रुप ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के एडमिन मरघूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. मरघूब ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बीआईपी मैसेंजर सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ समूह बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था, जिसका शीर्षक-‘BDGhazwa E HindBD’ था.

ये भी पढ़ेंRahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को 2 साल की सजा, ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में दोषी करार

सदस्‍यों को स्‍लीपर सेल में बदलने के लिए कट्टरपंथी बनाया जा रहा था
मरघूब ने इन समूहों में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और यमन के कई लोगों को जोड़ा था. मॉड्यूल का उद्देश्य प्रभावशाली भारतीय युवाओं को भारत की विजय के अंतिम उद्देश्य-‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के साथ कट्टरपंथी बनाना था. इस समूह के सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘स्लीपर सेल’ में बदलने के उद्देश्य से कट्टरपंथी बनाया जा रहा था. एनआईए ने जनवरी 2023 में मरघूब अहमद दानिश के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी और आरसी-32/2022/एनआईए-डीएलआई में अपनी जांच जारी रखी थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top