All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ये हैं ADAS वाली सबसे सस्ती 3 कारें, 20 लाख रुपये से भी कम कीमत

Affordable Cars With ADAS: भारत में कारों में आने वाला एडीएएस (ADAS- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) काफी पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, यह तकनीक भारत में अभी शुरुआती दौर में ही है. लेकिन, अब धीरे-धीरे कार निर्माता कंपनियां इसे अपने नए मॉडल्स में पेश करने लगी हैं.

ये भी पढ़े– FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची

Cars With ADAS Under Rs 20 lakh: भारत में कारों में आने वाला एडीएएस (ADAS- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) काफी पॉपुलर हो रहा है. हालांकि, यह तकनीक भारत में अभी शुरुआती दौर में ही है. लेकिन, अब धीरे-धीरे कार निर्माता कंपनियां इसे अपने नए मॉडल्स में पेश करने लगी हैं. लेकिन, ADAS होने से कार की कीमतों पर असर पड़ता है, इससे कीमत बढ़ जाती है. खैर, आज हम आपको देश में मौजूद तीन सबसे सस्ती ADAS वाली कारों के बारे में बताते वाले हैं.

Honda City- V वेरिएंट
नई 2023 Honda City फेसलिफ्ट ADAS फीचर वाली भारत की सबसे किफायती कार बन गई है. Honda City (V वेरिएंट) की कीमत 12.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें ADAS मिलता है. यह होंडा सिटी का सेकंड बेस वेरिएंट है. इसके ADAS में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर्स हैं.

ये भी पढ़े– Petrol Diesel Prices : क्रूड 76 डॉलर पहुंचा, यूपी से बिहार तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना-लखनऊ में क्‍या है रेट

Hyundai Verna- SX (O) वेरिएंट 

हुंडई ने हाल ही में न्यू-जेन वरना लॉन्च की है, इसमें स्मार्टसेंस ADAS तकनीक दी गई है. इसके SX (O) वेरिएंट से ADAS मिलने लगता है, कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.

MG Astor- Savvy वेरिएंट
इनके बाद आती है MG Astor. MG Astor के टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में ADAS लेवल-2 फीचर्स मिलते हैं, जिसकी कीमत 16.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. MG Astor के ADAS सेफ्टी फीचर्स में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top