All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

सरकारी स्‍कूल नहीं, ये है IAS-IPS की फैक्ट्री, सीबीआई डायरेक्‍टर भी रह चुके हैं स्‍टूडेंट

Best Government Schools in India, Netarhat Residential School, Jharkhand: झारखंड के प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल नेतरहाट आवासीय विद्यालय, लातेहार में सभी श्रेणी तथा आय वर्ग के लोग अपने बच्चों को मामूली मासिक शुल्क पर पढ़ा रहे हैं. इस विद्यालय से पढ़कर अब तक सैकड़ों बच्चे आईएएस और आइपीएस बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें– क्या आपको आता है Meme बनाना? भारत की ये कंपनी हर महीने देगी 1 लाख रुपये; Free में मिलेगा iPad

नेतरहाट आवासीय विद्यालय देश का एक बेहद प्रतिष्ठित और जाना माना स्कूल है. यहां झारखंड और आसपास के राज्यों के मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चों को दाखिला मिल जाए. जिससे उनका भविष्य बन जाए. क्योंकि इसी विद्यालय से कई आईएएस, आईपीएस, प्रशासनकि अधिकारी और डॉक्टर इंजीनियर निकले हैं.

नेतरहाट विद्यालय की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आज देश के कई बड़े पदों पर सेवा दे रहे हैं. झारखंड राज्य में ही कार्यरत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी इस विद्यालय के छात्र रह चुके हैं. दुनिया के विभिन्न देशों में भी यहां के छात्र आज परचम लहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, जानें कितना है घातक; ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

रांची से 150 किमी पश्चिम में लातेहार में स्थित नेतरहाट, क्वीन ऑफ छोटा नागपुर के रूप में भी जाता है. यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य और नैसर्गिक सुंदरता इसे एक अलग पहचान देती है. स्थापना के समय से ही एकीकृत बिहार और बाद में झारखंड में होने वाले बोर्ड की परीक्षा में फ‌र्स्ट टेन पोजिशन में नेतरहाट स्कूल के स्टूडेंट्स का कब्जा रहा है.

नेतरहाट स्कूल की शुरुआती दिनों में मिली सफलता से डॉ राजेंद्र प्रसाद भी काफी प्रभावित थे. उन्होंने नैनीताल में भी इसी की तर्ज पर एक दूसरे स्कूल की स्थापना करने की सलाह भी दी थी और पत्राचार किया था. उनका ख्याल एक ऐसे ही दूसरे स्कूल की स्थापना करना था, जहां स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलपमेंट का ख्याल रखा जा सके.

ये भी पढ़ें–  Weather Update: उत्तर भारत में बिन मौसम बरसात से बिगड़ेंगे हालात, दिल्ली-यूपी में कब होगी बारिश? मौसम पर IMD का आया लेटेस्ट अपडेट

नेतरहाट का आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर है. यहां से शिक्षा पा चुके हजारों छात्रों ने देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दी हैं. अब तक यहां के तकरीबन तीन हजार छात्र आईएएस-आईपीएस और सिविल सर्विस की अन्य सेवाओं के लिए चुने गये हैं. महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ त्रिनाथ मिश्र और डॉ राकेश अस्थाना भी नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे हैं. नेतरहाट का शैले हाउसकाष्ठ कला का बेहतरीन नमूना है. बहरहाल, यहां के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नये साल के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top