All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

₹100 से सस्‍ते इस मल्‍टीबैगर में और बरसेगा पैसा! एक्‍सपर्ट ने दिया अगला टारगेट, 3 साल में 475% मिला रिटर्न

Stock to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए अगर किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में खरीदारी कर सकते हैं.

Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की, हालांकि बाद में बाजार (Share Market) में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए अगर किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने दांव लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. 

ये भी पढ़ें Bank Holidays in April 2023: अप्रैल से बदलने जा रहा है बैंकों का टाइमटेबल! आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट, नोट करें

एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Precision Wires को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिहाज से यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने इस बार निवेशकों को वायर औक केबल्स सेक्टर से स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इससे पहले भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दे चुके हैं. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि मौजूदा समय में करेक्शन देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– Gratuity and Pension Rule: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, सरकार ने बदला न‍ियम, खत्म होगी पेंशन-ग्रेच्‍युटी!

बता दें कि 20 मार्च 2020 को शेयर का प्राइस 10.65 रुपए था. वहीं 22 मार्च 2023 को शेयर 61.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. इस हिसाब से निवेशकों को 3 साल में 475 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न मिला. बता दें कि निवेशकों के लिए एक तरह का मल्टीबैगर स्टॉक रहा. 

ये भी पढ़ें– Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

Precision Wires – Buy

  • CMP – 65
  • Target Price – 75/90

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो ये शेयर 16 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 18-19 फीसदी के आसपास है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22-23 फीसदी के आसपास रही है और सेल्स की ग्रोथ 24-25 फीसदी रही है. कंपनी का वॉल्यूम 3000 करोड़ रुपए का है. 

ये भी पढ़ें Traffic के बीच अचानक लड़की ऑडी कार के ऊपर खड़ी हो गई, ऐसी हरकत कर दी..यात्री वीडियो बनाने लगे

इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60 फीसदी के आसपास की है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1 से 1.25 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Officenewz के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top