All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल से बदलने जा रहा है बैंकों का टाइमटेबल! आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट, नोट करें

Bank Holidays in April 2023: इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेंगी. इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं. महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है.

ये भी पढ़ेंGratuity and Pension Rule: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, सरकार ने बदला न‍ियम, खत्म होगी पेंशन-ग्रेच्‍युटी!

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल महीना बिल्कुल करीब आ गया है. अप्रैल के साथ ही नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू होगा. बैंकों में भी मार्च से अप्रैल का ही वर्किंग साइकल चलता है, तो उनके लिए भी ये महीना काफी अहम रहेगा. काम-काज नए पेज से शुरू होगा. लेकिन बतौर ग्राहक आपके लिए ये जरूरी है कि बैंक आपके लिए कब-कब खुले रहेंगे. इस महीने में बैंकों में कितनी छुट्टियां रहेंगी. अगर आपको कोई काम कराना है तो आपके लिए कौन सा दिन ठीक रहेगा. 

अप्रैल, 2023 में कब बंद रहेंगे बैंक (Banks Closed in April 2023)

बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेंगी. इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं. महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (List of bank holidays in April)

1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.

2 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी

4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)

5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)

8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार

9 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत 

14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू 

15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष 

16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र

21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा

22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)

23 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

30 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत

ये भी पढ़ें Traffic के बीच अचानक लड़की ऑडी कार के ऊपर खड़ी हो गई, ऐसी हरकत कर दी..यात्री वीडियो बनाने लगे

हर राज्य में अलग-अलग होंगी छुट्टियां

बता दें कि आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट में जो छुट्टियां होती हैं, वो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. कुछ त्योहार और जयंती ऐसे होते हैं, जो हर राज्य में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं. कुछ अवसरों का क्षेत्रीय महत्व ज्यादा होता है. ऐसे में छुट्टियों की ये लिस्ट हर राज्य में एक जैसे लागू नहीं होती है. क्षेत्रीय त्योहारों के लिहाज से राज्य सरकारों भी बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करती हैं. आपको एक बार ये चेक कर लेना चाहिए कि आपके राज्य में उस दिन आधिकारिक छुट्टी है या नहीं. इस लिस्ट को आप देखकर अपने काम की पहले से प्लानिंग करके रख सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि भले ही इन दिनों पर बैंकों में काम नहीं होता, लेकिन मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं लगातार 24×7 काम करती रहती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top