All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Beetroot Challenge: चेहरे पर इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, एक हफ्ते में दूर होंगी झुर्रियां

Beetroot Removes Wrinkles: चुकंदर हमारी स्किन के लिए चमत्कार कर सकता है. ये न सिर्फ चेहरे को चमक देता है बल्कि झुर्रियों से निपटने और डार्क सर्कल का भी इलाज करता है. स्किन और चेहरे पर चुकंदर का इस्तेमाल कैसे करना है, यहां जानें…

Beetroot Removes Wrinkles: आयरन और विटामिन से भरपूर त्वचा के लिए चुकंदर के कई फायदे हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो इसे एंटी-एजिंग एजेंट बनाता है. यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है और त्वचा को चमक देता है. चुकंदर आपकी त्वचा के लिए लाजवाब फायदों से भरा है. हर किसी को मुलायम और बेदाग चेहरा चाहिए, लेकिन कैसे? बेदाग त्वचा पाने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे चुकंदर आपके चेहरे पर चमक ला सकता है. आपको अपने चेहरे के लिए चुकंदर का उपयोग क्यों और कैसे करना चाहिए? आइये जानें इस आर्टिकल में…

ये भी पढ़ें– SkinCare Tips: रातों-रात बदल जाएगी चेहरे की रंगत, Juhi Parmar से जानिए घर पर सीरम तैयार करने के Tips

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है चुकंदर- 

1. झुर्रियों को रोकता है चुकंदर
एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर चुकंदर अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है. यह फाइन लाइन्स और उम्र बढ़ने के अन्य शुरुआती लक्षणों को रोकने के लिए जाना जाता है. इसमें लाइकोपीन होता है जो त्वचा की लोच में सुधार करता है और त्वचा को कसावट देता है. इसके लिए आपको एक चुकंदर को पीसकर इसमें शहद की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाना होगा. 

2. स्मूद स्किन में मददगार है चुकंदर
चुकंदर में विटामिन सी भरपूर मात्रा होता है. जिस वजह से ये चेहरे पर पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को कम करना है. यह त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद करता है. एक चुकंदर को दो चम्मच दही के साथ मिलाएं. आप इस मिश्रण में बादाम का तेल भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को अपने चेहरे या टैन वाली जगह पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें– Summer Hair Care Tips: गर्मियों में पसीने और धूप से बालों को रखना है Safe? इन टिप्स को करें फॉलो

3. होठों को चमकाता है चुकंदर
त्वचा के लिए चुकंदर के फायदों में काले होंठों को चमकाना भी शामिल है. अगर आपके होंठ काले और पिगमेंटेड हैं और गुलाबी ब्लश चाहते हैं, तो चुकंदर का इस्तेमाल करें. आप चुकंदर के रस को रात में होठों पर लगा सकते हैं और कुछ ही दिनों में फर्क देख सकते हैं.

4. रूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है चुकंदर
ड्राई और पपड़ीदार त्वचा भी खुजली और लालिमा का कारण बनती है. ड्राई और सुस्त त्वचा का इलाज करने के लिए चुकंदर का प्रयोग करें. आप एक चम्मच दूध, बादाम के तेल की कुछ बूंदों और चुकंदर के रस के दो चम्मच मिलाकर अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top