गुजरात के सूरत शहर से आरोपी ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी
Bihar CM, Nitish Kumar, Gujarat, Surat, Bihar News, Bihar: बिहार के सीएम (Bihar CM) नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी (death threat) देने वाले आरोपी को पटना पुलिस (Patna Police) ने गुजरात पुलिस की मदद से सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी ने एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी. अभी उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. आरोपी ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi News: ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी दोषी करार, सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जमानत भी मिल गई
बिहार पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के लिए पटना पुलिस के अधिकारी सूरत पहुंच गए हैं.
पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपी का नाम अंकित मिश्रा है. पुलिस ने उसे मंगलवार को सूरत से गिरफ्तार किया है. उसने सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी थी. पटना पुलिस आरोपी को लेकर आज पटना लौट आएगी. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने मुख्यमंत्री को धमकी क्यों दी.
ये भी पढ़ें– चैत्र नवरात्र से पहले रिलीज हुई थी फिल्म, देवी गीत-मार्मिक कहानी ने रुलाया
बिहार पुलिस ने 20 मार्च को ही आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था, जिसकी लोकेशन सूरत की मिले थी. इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी में मदद की मांगी है. इसके बाद टीम पटना से सूरत पहुंची और 70-72 घंटे में ही आरोपी को सूरत पुलिस की मदद से अरेस्ट कर लिया.