All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोना-चांदी लगातार हो रहा सस्‍ता, आज फ‍िर आई ग‍िरावट; ये है लेटेस्‍ट रेट

gold

Gold-Silver Price: बाजार के जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बना सकता है. प‍िछले महीने फरवरी के अंत में भी सोने और चांदी में ग‍िरावट आई थी.

Gold Price 24th March: सोने और चांदी में प‍िछले हफ्ते जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. ढाई साल पहले अगस्‍त 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इस बार 60,000 के पार चला गया है. लेक‍िन अब यह ग‍िरकर 59 और 60 हजार के बीच में सफर कर रहा है. बाजार के जानकारों का अनुमान है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बना सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80000 रुपये पर पहुंचने की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें– राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये सबसे बड़ा ऐलान- अब 30 जून तक मिलेगा फायदा

फरवरी में 55,000 के करीब हुआ रेट
फरवरी के आख‍िरी हफ्ते में गोल्‍ड का भाव ग‍िरकर 55,000 रुपये के करीब आ गया था. इसी तरह चांदी भी 71,000 रुपये से लुढ़ककर 61,000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. लेक‍िन फ‍िर से इसमें जबरदस्‍त उछाल आया और अब मामूली नरमी चल रही है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी की आशंका के बीच सोने और चांदी में उठा-पटक का दौर बना हुआ है. जानकारों का यह भी अनुमान है क‍ि सोने और चांदी द‍िवाली पर नया र‍िकॉर्ड बना सकते हैं.

MCX पर शुक्रवार को आई ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट का रुख देखा गया. हालांक‍ि दाम में यह ग‍िरावट बहुत ज्‍यादा नहीं है. शुक्रवार सुबह सोना 153 रुपये टूटकर 59412 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 31 रुपये की ग‍िरावट के साथ 70181 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 59565 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70212 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें– राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये सबसे बड़ा ऐलान- अब 30 जून तक मिलेगा फायदा

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी पर तेजी
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर चढ़कर 59370 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में भी कल के मुकाबले तेजी देखी गई और यह  69528 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. शुक्रवार को 23 कैरेट वाला सोना 59132, 22 कैरेट वाला 54383 और 20 कैरेट वाला 44528 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top