PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल 12 गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ा दी गई है. देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी. सब्सिडी पर लाभार्थी 12 सिलेंडर ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें– आधार को पैन से लिंक करना है जरूरी, नहीं किया तो रुक जाएंगे कई काम, लिस्ट देखकर 2 मिनट भी नहीं रोक पाएंगे खुद को
सरकार ने पिछले साल पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत मई में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया था. महंगाई के बोझ को कम करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी.
ये भी पढ़ें– घर बैठे ऑनलाइन खोलें SBI में एफडी अकाउंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए सरकार गरीबी रेखा (Below Poverty Line) से नीचे गुजर बसर कर रही महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर सरकार मुफ्त में देती है. साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के जरिए गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों तक एलपीजी सिलेंडर की सुविधा पहुंची है.
डीए में 4 फीसदी इजाफे का ऐलान
कैबिनेट बैठक में आज केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी 4 फीसदी का इजाफा करने पर मोहर लगा दी. अब डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है.