यूपी बोर्ड परीक्षा की मूल्याकंन प्रक्रिया 1 अप्रैल तक समाप्त हो जाएगी. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंत या मई के शुरुआत में रिजल्ट जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें– सरकारी स्कूल नहीं, ये है IAS-IPS की फैक्ट्री, सीबीआई डायरेक्टर भी रह चुके हैं स्टूडेंट
UP Board Result Date 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं, 12वीं परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 3.19 करोड़ यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे एक बार यूपीएमएसपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद, बोर्ड फिर यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परिणाम दिनांक 2023 की घोषणा करेगा. पिछले साल के यूपी बोर्ड परिणाम रुझानों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया 7 मई को समाप्त हुई और परिणाम 18 जून को घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें– Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, जानें कितना है घातक; ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान
अप्रैल में जारी हो सकते है नतीजे
हालांकि, इस साल, रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 12 और कक्षा 10 के परिणाम अप्रैल में जारी होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड की डेटशीट के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2023 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12 के छात्र 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच उपस्थित हुए थे. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से यूपी बोर्ड परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी बोर्ड परिणाम 2023 की जांच करने के लिए वैकल्पिक वेबसाइटें upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in हैं.
ये भी पढ़ें– क्या आपको आता है Meme बनाना? भारत की ये कंपनी हर महीने देगी 1 लाख रुपये; Free में मिलेगा iPad
पूरी कड़ी सुरक्षा के साथ हुई थी परीक्षा
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष, 58.8 लाख छात्र (58,85,745) यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 32,46,780 पुरुष उम्मीदवार हैं और 26,38,965 छात्राएं हैं. पीटीआई ने बताया, “उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने सहित व्यापक व्यवस्था की थी. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई पेपर लीक होने की खबर अबतक नहीं आई.