All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

‘कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आरक्षण का किया उपयोग’, कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है.

ये भी पढ़ें Rahul Gandhi ने संसद की सदस्यता जाने पर उठाया ये बड़ा कदम, ट्विटर बायो में लिख दी ऐसी बात

Karnataka Assembly Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने उन लोगों को कभी याद नहीं किया, जिन्होंने ‘‘क्रूर’’ निजाम शासन से हैदराबाद की मुक्ति के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी. जिले के गोरता गांव में गोरता शहीद स्मारक और देश के पहले गृहमंत्री दिवंगत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार आज भी हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने में ‘‘हिचकती’’ है.

ये भी पढ़ें– कायर और सत्तालोभी तानाशाह के सामने नहीं झुकेंगे, राहुल गांधी के बार-बार अपमान पर किसी को सजा क्यों नहीं मिली: प्रियंका गांधी

केंद्रीय मंत्री शाह ने नौ मई, 1948 को गोरता में हुई बर्बर घटना को याद करते हुए कहा कि देश आजाद होने के बावजूद ‘‘क्रूर’’ निजाम ने 200 लोगों का नरसंहार किया था. शाह ने कहा, ‘‘यहां गोरता में क्रूर निजाम ने 200 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया, लेकिन कांग्रेस ने अपनी तुष्टीकरण की नीति के चलते उन लोगों को कभी याद नहीं किया, जिन्होंने हैदराबाद की मुक्ति के लिए संघर्ष किया और कुर्बानी दी.’’ सरदार पटेल को श्रद्धाजंलि देते हुए उन्होंने कहा कि पटेल न होते तो हैदराबाद आजाद नहीं होता.

ये भी पढ़ें– Lok Sabha Chunav 2024: अगले लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी BJP, इस नेता ने किया बड़ा दावा

अमित शाह ने कहा, ‘‘तेलंगाना सरकार हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने से हिचक रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने इस दिन को भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है. अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top