All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Amritpal Surender: आज स्वर्ण मंदिर या दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, पुलिस के सामने रखी 3 शर्तें – सूत्र

भगोड़ा अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है. अमृतपाल अमृतसर के हरमंदिर साहिब में अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकता है.

ये भी पढ़ेंपंजाब सरकार के मंत्री ने IPS अफसर ज्योति यादव से की शादी

भगोड़ा अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है. अमृतपाल अमृतसर के हरमंदिर साहिब में अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकता है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि वह दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है. इस बीच Zee Media को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उसने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं. जो तीन शर्तें अमृतपाल ने पुलिस के साने रखी हैं वह हैं –

  1. उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए.
  2. उसे पंजाब की जेलों में ही रखा जाए.
  3. पुलिस कस्टडी या जेल में उसके साथ मारपीट न की जाए.

ये भी पढ़ें– अलर्ट! कहीं Fake तो नहीं है आपका पैन कार्ड? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे पकड़ में आ जाएगा, जानिए ये ट्रिक

इससे पहले खबर मिली थी कि अमृतपाल पिछले कई दिनों से गायब रहने के बाद मंगलवार देर रात उसके पंजाब लौट आया था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस और अमृतपाल के बीच कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं. अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए अमृतसर में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. कई सुरक्षाकर्मियों को बिना वर्दी के भी तैनात किया गया है. इस बीच खबर है कि अमृतपाल दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है और इसके लिए अकाल तख्त के जत्थेदार वहां जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

मंगलवार को पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के मरनई में एक गांव को हर तरफ से घेर लिया था. पुलिसबलों से घिरे होने के बाद तीन संदिग्ध अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर भाग गए. पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल होशियारपुर में ही मौजूद है. पुलिस ने मंगलवार को ही फगवाड़ा से होशियारपुर की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया था. दरअसल मंगलवार शाम को सफेद रंग की एक इनोवा कार का काउंटर इंटेलीजेंस टीम ने पीछा किया था. पुलिस को शक था कि इसी इनोवा में अमृतपाल हो सकता है. पुलिस ने कार को गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास से अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसमें मौजूद लोग गायब हैं. Zee Media को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इनोवा पर लगी नंबर प्लेट नकली थी.

ये भी पढ़ें– DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख!

इससे भी पहले सोमवार को माना जा रहा था कि अमृतपाल पड़ोसी देश नेपाल भाग गया है. इस बीच भारत (India) ने नेपाल सरकार (Nepal government) से अनुरोध किया था कि वह भगोड़े कट्टरपंथी अलगाववादी (Fugitive Radical Separatist) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दे. यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश भी दिया था.

ये भी पढ़ें– वर्क फ्रॉम होम खत्‍म करने के मूड में Apple, कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने का आदेश, न आने वालों की होगी छुट्टी

मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गयी थी. ऐसा माना जा रहा था कि अमृतपाल नेपाल में छिपा है. काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी थी कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को वाणिज्य सेवा विभाग को भेजे पत्र में यहां की विभिन्न सरकारी एजेंसी से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल नेपाल से भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. स्थानीय भारतीय मिशन से इस पत्र के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ेंUPI सरचार्ज पर NPCI की सफाई, सामान्य डिजिटल पेमेंट पर नहीं देना होगा चार्ज

ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, तभी से वह फरार है. कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल ने पुलिस को भी चकमा दे दिया और पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने के बावजूद वह पुलिस के जाल से बच निकलने में कामयाब रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top