All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस शेयर ने खोल दिया निवेशकों के किस्‍मत का ताला, साल भर में 1 लाख के बन गए 10 लाख रुपये, अब मिलेंगे बोनस शेयर

stock_market

Multibagger Stock: ट्रैवल और टूरिज्म से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करने वाली ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) कंपनी के शेयर ने निवेशकों के वारे-न्‍यारे कर दिए हैं. अब भी इस मल्‍टीबैगर शेयर में तेजी जारी है.

ये भी पढ़ेंRam Navami Stock Market Holiday: आज बंद रहेंगे NSE, BSE समेत सभी बाजार, राम नवमी पर शाम 5 बजे खुलेगा ये मार्केट

Multibagger Stock: ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India) के शेयर ने निवेशकों के किस्‍मत के ताले खोल दिए हैं. सालभर में ही इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने इनवेस्‍टर का पैसा 10 गुना बढ़ा दिया है. पिछले एक साल में 957 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस स्‍टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्‍छी खबर यह है कि अब कंपनी ने शेयरहोल्‍डर्स को बोनस शेयर जारी करने का फैसला भी किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24:100 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की है. इसका मतलब है कि कंपनी हर 100 शेयर पर 24 बोनस शेयर देगी. बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च 2023 तय किया है.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: DA हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, बेस‍िक सैलरी में होगा इजाफा

ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया Growington Ventures India Limied को पहले वीएमवी हॉलीडेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह भारत बेस्ड कंपनी है जो कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी के रूप में काम करती है. कंपनी ट्रैवल और टूरिज्म से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करती हैं. इनमें एयर टिकट बुकिंग, टूर पैकेज, होटल और रिसॉर्ट बुकिंग, कार रेंटल सर्विस, वीजा, इवेंट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा, 17100 के करीब बंद हुआ निफ्टी

दिया छप्‍पर फाड़ रिटर्न
ग्रोइंग्टन वेंचर्स इंडिया (Growington Ventures India Limied ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. 31 मार्च 2022 को इस शेयर की कीमत 9.68 रुपये थी. आज यह शेयर एनएसई पर 102.35 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ है. इस तरह सालभर में ही यह 10 गुना बढ़ चुका है. पिछले एक महीने में ही यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 33 फीसदी उछल चुका है. पिछले 6 महीनों में इसने करीब 80 फीसदी की छलांग लगाई है तो साल 2023 में अब तक यह शेयर 89 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है.

ये भी पढ़ें– 2 दिन बाद बंद हो जाएगी ‘धन वर्षा’, आज और कल में ले सकें प्लान तो ले लीजिए, करोड़पति बना सकती है ये पॉलिसी

सालभर में 1 लाख के बन गए 10 लाख
अगर आज से एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा है, तो अब उसका निवेश 1,057,334 रुपये की शक्‍ल ले चुका है.

ये भी पढ़ें– Sensex Today: सेंसेक्स 218 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 71 अंकों की मजबूती, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

कई सेवाएं देती है कंपनी
कंपनी कई सर्विसेज ऑफर करती हैं जिसमें डोमेस्टिक टूर पैकेज और इंटरनेशनल टूर पैकेज शामिल हैं. कंपनी के डोमेस्टिक टूर पैकेज में नॉर्थ ईस्ट में वीकेंड, मैसूर और ऊटी में हनीमून, मैजिक ऑफ केरला, अंडमान की लग्जरी, डलहौजी, धर्मशाला, मेनाल और फ्लेवर ऑफ राजस्थान शामिल हैं. कंपनी के इंटरनेशनल टूर पैकेज में एक्सोटिक दुबई, थाईलैंड में हनीमून, हांगकांग और मकाऊ, बैंकॉक, पटाया, फुकेत, मलेशिया और सिंगापुर में हनीमून शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top