All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

2 दिन बाद बंद हो जाएगी ‘धन वर्षा’, आज और कल में ले सकें प्लान तो ले लीजिए, करोड़पति बना सकती है ये पॉलिसी

lic

Lic Dhan Varsha Policy: एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी 31 मार्च तक ही खरीदी जा सकती है. यह पॉलिसी 3 साल के बच्चे के लिए भी खरीदी जा सकती है. इसमें 10 गुना तक रिटर्न मिलता है.

Lic Dhan Varsha Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम की ओपन एंड पॉलिसी एलआईसी धन वर्षा 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी. नए वित्त वर्ष से इस पॉलिसी को नहीं खरीदा जा सकेगा. यह एक बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें आपको रिटर्न के लिए 2 विकल्प मिलते हैं. एक विकल्प में डेथ बेनिफिट के रूप में जमा की गई रकम का 10 गुना तक दिया जाता है. इस पॉलिसी के बारे में हम आपको आज विस्तार से बताएंगे.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

बीमाधारक को इस पॉलिसी में सम एश्योर्ड के साथ जमा की गई राशि भी वापस मिलती है. इस पॉलिसी को कम उम्र में खरीदा जा सकता है. इस पॉलिसी के तहत पहले विकल्प में 10 लाख रुपये के सिंगल प्रीमियम पर डेथ बेनिफिट के रूप में 12.5 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, दूसरे विकल्प में अगर खाताधारक की मृत्यु होती है तो उसके नॉमिनी या परिवार को 93 लाख रुपये दिए जाते हैं.

कितनी आयु वाले कर सकते हैं निवेश
इस पॉलिसी को खरीदने का पैमाना यह है कि मैच्योरिटी के समय ग्राहक की आयु कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी को 2 अवधियों के लिए खरीदा जा सकता है. पहली अवधि 10 साल और दूसरी 15 साल है. अगर कोई व्यक्ति 10 साल की पॉलिसी खरीदना चाहता है तो उसकी आयु न्यूनतम 8 साल होनी चाहिए. वहीं, अगर किसी को 15 साल वाली पॉलिसी लेनी है तो न्यूनतम आयु 3 साल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– Essential Medicines Price Rise: Pain Killers से लेकर Antibiotics तक ये दवाएं 1 अप्रैल के बाद हो जाएंगी महंगी

एक ही स्कीम में रिटर्न पर इतना बड़ा अंतर क्यों
इसका सबसे बड़ा कारण आयु है. अगर आप 10 गुना रिटर्न वाले विकल्प को चुनते हैं तो आपकी आयु 40 साल से अधिक नहीं हो सकती. यह भी तब है जब आप 10 साल वाली पॉलिसी खरीदें. अगर आप 15 साल वाली पॉलिसी खरीदते हैं तो आपकी आयु 35 साल से अधिक नहीं हो सकती है. दूसरी ओर 1.25 गुना रिटर्न वाली पॉलिसी में 60 साल की उम्र तक निवेश किया जा सकता है.

कैसे मिलते हैं 93 लाख रुपये
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी की 10वें वर्ष में होती है तो 91,49,500 रुपये (87,49,500 रुपये + 4,00,000 रुपये) मिलेंगे. वहीं, अगर 15वें वर्ष में उसकी मृत्यु होती है तो व्यक्ति को 93,49,500 रुपये (87,49,500 रुपये + 6,00,000 रुपये) मिलेंगे. अगर कोई व्यक्ति 15 साल वाली पॉलिसी का टेन्योर पूरा होने तक जीवित रहता है तो उसे 16 लाख रुपये मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top