All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: रामनवमी पर इन शहरों में आज बैंक रहेंगे बंद, मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज पर नहीं होगा कोई असर

Bank Holiday: पूरे देश में आज रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. रामनवमी के अवसर पर आज बैंकों में छुट्टी रहेगी. लेकिन, मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज पर कोई असर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें– सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए खुशखबरी, 9 महीने में वापस मिल जाएंगे आपके पैसे, सरकार ने बनाया फूलप्रूफ प्‍लान

Bank Holiday: देशभर में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर आज बैंकों में अवकाश रहेगा. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन पड़ने वाली, रामनवमी भगवान राम की जयंती का प्रतीक है. भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान राम को एक आदर्श इंसान और सच्चाई और बहादुरी का प्रतीक माना जाता है.

आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक देश भर के कई शहरों में प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे. लेकिन बैंक के ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें– 2 दिन बाद बंद हो जाएगी ‘धन वर्षा’, आज और कल में ले सकें प्लान तो ले लीजिए, करोड़पति बना सकती है ये पॉलिसी

प्रत्येक शहर में बैंक अवकाश भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की सूची पर निर्भर करता है. यहां उन शहरों की सूची दी गई है जहां केंद्रीय बैंक ने आज के लिए बैंक अवकाश घोषित किया है.

उन शहरों की सूची जहां 30 मार्च को बैंक बंद रहेंगे:

आधिकारिक बाजार अवकाश कैलेंडर के अनुसार, एनएसई और बीएसई भी रामनवमी के अवसर पर बंद रहेंगे. जबकि बीएसई का मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज सुबह के सत्र में बंद रहेगा, कारोबार कल शाम 5 बजे फिर से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

रामनवमी का इतिहास

अगर पौराणिक कथाओं को मानें तो त्रेता युग के दौरान अयोध्या में राजा दशरथ और रानी कौशल्या के लिए भगवान राम का जन्म हुआ था. रामनवमी की कथा को व्रत कथा के नाम से भी जाना जाता है. यह याद दिलाता है कि कैसे राजा दशरथ और उनकी तीन पत्नियां तब तक एक बच्चे को गर्भ धारण करने में असमर्थ थीं जब तक कि उन्होंने ऋषि वशिष्ठ की सलाह पर पुत्र कामेस्ती यज्ञ का आयोजन नहीं किया.

ये भी पढ़ेंसुकन्‍या, PPF पर बड़ा अपडेट! सरकार बदल रही KYC नियम, निवेशकों पर होगा बड़ा असर?

यज्ञ पूरा होने के बाद, तीनों रानियों को खीर दी गई, जिसके बाद भगवान ने आशीर्वाद दिया. खीर खाने के तुरंत बाद तीनों रानियों ने चैत्र मास के अंतिम दिन बच्चे को जन्म दिया. भगवान राम का जन्म रानी कौशल्या से हुआ था, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन का जन्म बाद की रानियों से हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top