All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather News: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, इन राज्यों में ओले पड़ने का अलर्ट; जानें अपने शहर के मौसम का ताजा हाल

Weather News Today: दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में आज भी मौसम खराब रहेगा और बारिश हो सकती है. झारखंड में भी आज बारिश होगी.

Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में रात से लेकर तड़के सुबह तक झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में हल्की बारिश तो कहीं पर हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. दिल्ली, नोएडा समेत कई जगहों पर अभी भी बादल छाए हुए हैं. रात में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, हरियाणा में भी बारिश हुई है. हरियाणा-पंजाब में आज भी बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें– Tax Benefit Scheme: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिल रहा शानदार फायदा, बचा सकते हैं टैक्स

मौसम विभाग की मानें तो नोएडा, गाजियाबाद में आगामी तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गरज के साथ इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 31 मार्च यानी शुक्रवार को इन इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा एक अप्रैल को भी यहां बारिश हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है, जबकि सिविल लाइंस, रोहिणी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें कच्चे तेल के भाव पर क्या है अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड और बिहार-झारखंड में भी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह बारिश हुई तो झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां भी अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है. उधर, राजस्थान में शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर व आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बादल छाए हुए हैं. यहां कुछ देर के लिए बारिश भी हुई. किसानों को आगाह भी किया गया है कि वे अपनी फसलों को बचाने का प्रयास करें और सुरक्षित स्थान पर स्टोर करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top