All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

India Manufacturing PMI: विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

India Manufacturing PMI: विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. मार्च के पीएमआई आंकड़े के अनुसार, लगातार 21वें महीने के लिए समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार हुआ है.

India Manufacturing PMI: नए ऑर्डर तथा उत्पादन में विस्तार होने और मांग में जुझारूपन तथा लागत दबाव में कमी आने के बीच देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मार्च महीने के दौरान तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. सोमवार को जारी मासिक सर्वेक्षण में यह कहा गया.

ये भी पढ़ें–काबुल में जन्मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन, फैंस की मांग पर जड़ते थे छक्के

एसएंडपी ग्लोबल भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) मार्च माह में बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया. इससे पहले फरवरी में यह 55.3 पर था, जो 2023 में अब तक परिचालन परिस्थितियों में सबसे मजबूत सुधार दर्शाता है.

मार्च के पीएमआई आंकड़े के अनुसार, लगातार 21वें महीने के लिए समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार हुआ है.

पीएमआई में आंकड़ा 50 से ऊपर रहने का अर्थ है कि कारोबारी गतिविधियों में विस्तार हुआ है, जबकि 50 से नीचे रहने का मतलब इसमें गिरावट हुई है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की सहायक निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ‘मार्च में भारतीय सामानों की अंतर्निहित मांग मजबूत रही. उत्पादन में लगातार विस्तार हो रहा है और कंपनियों ने अपना भंडार बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं.’

सर्वे के मुताबिक लागत संबंधी मुद्रास्फीति मार्च में ढाई साल के अपने दूसरे सबसे निचले स्तर पर आ गई और इसकी वजह आपूर्ति श्रृंखला पर दबाव कम होना तथा कच्ची सामग्री की उपलब्धता बढ़ना है.

ये भी पढ़ें– भारत-नेपाल आस्था यात्रा: 80 फीसदी सीट बुक, 31 मार्च से यात्रा शुरू, सबकुछ जानिये यहां

रिपोर्ट कहती है कि 96 प्रतिशत कंपनियों को फरवरी के बाद से लागत दबाव में कोई परिवर्तन महसूस नहीं हुआ है.

लीमा ने कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बिक्री के दाम और बढ़े हैं लेकिन मुद्रास्फीति की दर सामान्य है और लगभग फरवरी जितनी ही है. बिक्री बढ़ाने की खातिर शुल्क जस के तस रखे गए हैं.’’

रोजगार के मोर्चे पर, व्यापार में मामूली वृद्धि होने की वजह से कंपनियों ने नई भर्तियां नहीं की. लीमा ने कहा कि कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं के पास पर्याप्त क्षमता है, काम का दबाव ज्यादा नहीं होने से मार्च में रोजगार सृजन प्रभावित हुआ.

पीएमआई इंडेक्स इंडिया क्या है?

क्रय प्रबंधक का सूचकांक (PMI) निजी क्षेत्र की कंपनियों के मासिक सर्वेक्षण से प्राप्त एक आर्थिक संकेतक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top