All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

रैपिड रेल ने दिल्ली में रखे कदम, ‘सुदर्शन’ ने खोदी सबसे लंबी सुरंग! 50 मिनट में पूरा होगा मेरठ तक का सफर

delhi_metro 01

Rapid Rail Update: देश की पहली रैपिड रेल के लिए दिल्ली में सुरंग खोद दी गई है. राजधानी में इसके लिए कुल 4 टनल बनाई जानी हैं. जिस सुरंग का काम पूरा हुआ है वह 3 किलोमीटर लंबी है.

Rapid Rail: भारत की पहली रैपिड रेल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर शनिवार को दिल्ली में पहली सुरंग खोदी गई. पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में मशीन ‘सुदर्शन 4.1’ ने इस सुरंग को खोदने में सफलता पाई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने एक बयान देकर बताया है कि दिल्ली में किसी भी सुरंग-खुदाई करने वाली मशीन द्वारा बनाई गई यह सबसे लंबी सुरंग है. बता दें कि सुरंग आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक 3 किलोमीटर लंबी है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

दिल्ली में इस प्रोजेक्ट के लिए 4 सुरंगे खोदी जानी है. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. इसमें से केवल 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में जबकि 68 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में है. NCRTC के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह का कहना है कि इस सुरंग को बनाने का काम काफी जटिलताओं से भरा था. उन्होंने बताया कि यह टनल मेट्रो की पाइलिंग, एक्सप्रेवे और कई जरूरी इमारतों की नींव के बहुत पास से निकल रही थी. इस टनल की खुदाई पिछले साल जनवरी में शुरू की गई थी.

अभी कहां पहुंचा रैपिड रेल का काम
रैपिड रेल के प्रायोरिटी कॉरिडोर (साहिबाबाद-दुहाई) को मार्च में खोलने की चर्चा चल रही थी. हालांकि, अभी स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा न हो पाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसका ट्रायल रन हो चुका है. पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है. पहले चरण की लंबाई 17 किलोमीटर है और यहां 5 स्टेशन हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. पहले चरण में केवल 13 ट्रेनों को ही चलाया जाएगा. वहीं, प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर कुल 30 ट्रेनों का परिचालन होगा.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

50 मिनट में सफर पूरा
रैपिड रेल के बन जाने से दिल्ली से मेरठ के सफर में लगने वाला समय डेढ़ घंटे से घटकर केवल 45-50 मिनट का रह जाएगा. रैपिड रेल की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. प्रायोरिटी रूट पर ट्रायल रन के दौरान रैपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया गया था.

दिल्ली में रैपिड रेल के कितने स्टेशन
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल के कुल 25 स्टेशन बनाए जाएंगे. खबरों के अनुसार, दिल्ली में इसके लिए सराय काले खां, न्यू अशोक नगर व आनंद विहार में स्टेशन बनाए जाएंगे. बाकी स्टेशन उत्तर प्रदेश में बनेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top