All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

मिर्जापुर में ट्रक से 319 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से प्रयागराज ले जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस टीम व कछवांथाना पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए एक सराहनीय कार्य किया है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों आलिम, अंसार और जयशंकर सिंह के कब्जे से लगभग 319 किलो गांजा बरामद किया गया है

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 319 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल किये जा रहे ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे में खत्‍म हुआ सालों पुराना यह स‍िस्‍टम, अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का चौंकाने वाला फैसला

मिली जानकारी के अनुसार, एसओजी, सर्विलांस टीम व कछवां थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में कछवां क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष मिश्रा ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस टीम व कछवांथाना पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए एक सराहनीय कार्य किया है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों आलिम, अंसार और जयशंकर सिंह के कब्जे से लगभग 319 किलो गांजा बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

ज़ब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपया

एसएसपी ने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है. इसके अलावा, आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक भी जब्त की गई है. इस ट्रक में अवैध गांजा लाद कर ओडिशा से प्रयागराज लाया जा रहा था. इन अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार दो अभियुक्त आलिम और अंसार हरियाणा के नूहू मेवात जिले के रहने वाले हैं. जबकि, तीसरा अभियुक्त जयशंकर सिंह प्रयागराज का निवासी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top