Spot The Difference: यह दोनों तस्वीरें आपको एक जैसी ही नजर आएंगी, लेकिन इनमें 5 अंतर छिपे हैं. अगर आप ढूंढ सकते हो तो ढूंढकर दिखा दो.
Spot The Difference: दिमाग को तेज बनाने के लिए कई लोग ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें या पिक्चर पजल को सोल्व करना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग इसमें फेस साबित होते हैं, लेकिन कुछ लोग इस कला में इतने निपुण हो जाते हैं कि देखते इन तस्वीरों को हल कर देते हैं. अब अंतर पहचानने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें होता ये है कि एक जैसी दो तस्वीरें दिखाई देती है और मगर उनमें कई अंतर छिपे होते हैं और उन्हीं को ढूंढकर निकालने का काम लोग करते हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम तगड़ी तस्वीर लेकर हाजिर हैं, जो एक ही तरह की दो लोमड़ी से जुड़ी है. मगर इसमें काफी अंतर भी है.
ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा
अंतर पहचान कर बताओ तो जानें
आपके सामने लोमड़ी की दो तस्वीर है. पहली नजर में आपको इनमें थोड़ा भी अंतर नजर नहीं आएगा. लेकिन जब आप गौर करना शुरू करेंगे तो काफी अंतर दिखने शुरू हो जाएंगे. चलिए हम बता देते हैं दोनों तस्वीरों में कुल 5 अंतर छिपे हुए हैं. अगर आपके पास तेज दिमाग और नजर है तो ढूंढकर दिखा दीजिए. हमेशा की तरह इसे सोल्व करने में भी लोगों की हालत खराब हो रही है. लेकिन आप एकाग्र होकर इसे सोल्व करेंगे तो अंतर जरूर दिख जाएंगे.
यहां छिपे हैं सारे अंतर
1.दोनों के मुंह पर नजर गड़ाइए. 2. लोमड़ी के पिछले पैरों को देखिए. 3. लोमड़ी के कान के पास पेड़ देखिए. 4. उसके पिछले पैरों की ओर पत्थर देखिए.5. लोमड़ी के अगले पैरों के पास घास को देखिए.
ये भी पढ़ें– Zee Entertainment के शेयरों में होगी बड़ी ब्लॉक डील, 1,130 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकती है इनवेस्को
इतना बता देने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप अब आसानी से दोनों तस्वीरों के अंतर को खोज ही देंगे. इसके अलावा हम अंतर को मार्क भी कर देंगे जिससे आपको सारे अंतर दिख जाएंगे. चलिए, फिर मिलते हैं एक नई तस्वीर के साथ. तब तक बने रहिए इंडिया डॉट कॉम हिंदी के साथ.