Noida Murder News: मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रचित चौहान रजत विहार में परिवार के साथ रहते है. इनका एक बेटा भी है. खोड़ा में इनकी प्लास्टिक के सामान की दुकान है. शुक्रवार रात में दुकान बंद कर गल्ला के रुपए को लेकर ये लौट रहे थे. इस दौरान थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में सेक्टर 62 के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस के अनुसार पहले रचित की बाइक सवारों से कहासुनी हुई. इसके बाद छीना झपटी के दौरान बाइक सवार ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: वाह आ गई अच्छी खबर, इस अक्षय तृतीया पर फ्री में मिल रहा सोना, इस तरह उठाएं फायदा
नोएडा. यूपी के नोएडा में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का मकसद क्या था पुलिस की टीम जांच कर रही है. परिजनों ने दो पुराने विवाद की जानकारी भी पुलिस को बताई है. आंशका व्यक्त की जा रही है हत्या रंजीशन की गई. हालांकि रोड रेज और लूटपाट के चलते हत्या की गई या फिर रंजिश में हत्या हुई है इसकी जांच की जा रही है. हालांकि हत्या के बाद से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. बता दें ईद को लेकर शहर में अलर्ट है. पुलिस के अफसर से लेकर भारी फोर्स सड़कों पर गश्त कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रचित चौहान रजत विहार में परिवार के साथ रहते है. इनका एक बेटा भी है. खोड़ा में इनकी प्लास्टिक के सामान की दुकान है. शुक्रवार रात में दुकान बंद कर गल्ला के रुपए को लेकर ये लौट रहे थे. इस दौरान थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में सेक्टर 62 के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस के अनुसार पहले रचित की बाइक सवारों से कहासुनी हुई. इसके बाद छीना झपटी के दौरान बाइक सवार ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें– 19 April Ka Rashifal: मिथुन और कर्क राशि वाले सावधानी बरतें, सिंह और कुंभ राशि वालों को मिल सकता है फायदा
खुलासे के लिए चार टीमें लगी
पुलिस की मदद से रचित को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. DCP 1 हरीश चंदर ने बताया कि अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है. इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है. परिजनों ने रंजीशन हत्या करने का आरोप लगाया है. इस एंगल पर पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि रचित के पास काफी पैसा था, जिसे लूटकर बदमाश फरार हो गए.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
जिस जगह ये घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं इसे देखा जा रहा है. वहीं खोड़ा में दुकान के आसपास भी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या की वजह का पता चल सके.