All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में लगी भीषण आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. इसके बाद यात्री गाड़ी से नीचे उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे.

ये भी पढ़ेंTrain Accident: MP में दो मालगाड़ी में भिड़ंत, लोको पायलट की मौत, कुछ रेलकर्मी जख्मी, 10 ट्रेनें रद्द

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. इसके बाद यात्री गाड़ी से नीचे उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेल्वे अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह रतलाम से अम्बेडकर नगर आने वाली डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में प्रीतम नगर रेल्वे स्टेशन के पास आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थिति को संभाला. अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

बताया गया है कि ड्राइविंग मोटर कोच से आग दो डिब्बों तक पहुंचाी और आग ने विकराल रुप ले लिया. आग की लपटें देखकर यात्रियों ने बोगी से निकल कर जान बचाई. सभी यात्री बोगी से सुरक्षित नीचे उतर गए. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि रतलाम इंदौर डेमू ट्रेन में सुबह आग लग गयी. रतलाम से चलने के 15 मिनट बाद ही ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन में धुंआ निकलते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया.जब तक ट्रेन को प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर रोका जाता तब तक ट्रेन के बीच मे इंजन से आग की लपटें निकलने लगी. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. आग बुझाने में दो घंटे लगे. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

बताया जा रहा है कि आग लगने से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते सभी यात्री ट्रेन के कोच से कूदकर भागने में सफल रहे. फिलहाल किसी यात्री को चोट लगने की जानकारी नहीं मिल पाई है. आग को बुझाने के कुछ घंटे बाद दोनों डिब्बों को अलग कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top